
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेला गया मुकाबला क्रिकेटप्रेमियों के बीच अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. और चर्चा हो भी क्यों न? आखिरी ऐसे रोमांचक मुकाबले रोज-रोज थोड़ी ही देखने को मिलते हैं. झमाझम चौकों-छक्कों की बारिश, इतने उतार-चढ़ाव. फिर टाई के बाद सुपर ओवर! वास्तव में पंजाब ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बूते यह मैच खराब शुरुआत और उम्मीदें पस्त पड़ने के बाद छीन लिया था, लेकिन सुपर ओवर में कहानी दिल्ली की जीत के रूप में लिखी गई, लेकिन प्रशंसकों के बीच चर्चा है कि पंजाब के मेंटोर अनिल कुंबले की एक बड़ी चूक के कारण मुकाबला पंजाब के हाथ से निकल गया. वास्तव में सुपर ओवर शुरू भी नहीं हुआ था कि कमेंटेटरों के बीच चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गयी कि आखिरी कुंबले यह गलती कैसे कर सकते हैं? लेकिन क्रिकेट मैदान पर दिग्गज भी चूक जाते हैं और अनिल कुंबले भी कोई अपवाद नहीं हैं!
That went down to the wire...
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) September 21, 2020
What a game!
Brilliant team effort #YehHaiNayiDilli @DelhiCapitals pic.twitter.com/vkhco6DRqx
यह भी पढ़ें: DC vs KXIP के बीच रोमांचक मैच में बने कई दिलचस्प रिकॉर्ड
वास्तव में इस फैसले की चर्चा तभी शुरू हो गयी थी, जब पंजाब के बल्लेबाज सुपर ओवर में बैटिंग के लिए उतरे. इसी समय कमेंट्री कर रहे आशीष नेहरा ने सवाल उठाते हुए चर्चा छेड़ दी कि आखिर ऐसा फैसला अनिल कुंबले ने कैसे लिया, जिस पर साथी कमेंटेटरों ने कहा कि कुंबले जैसे शख्स ने फैसला लिया है, तो उसके पीछे कोई सॉलिड तर्क जरूर रहा होगा, लेकिन यह फैसला एकदम फ्लॉप साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अर्धशतक जमाया तो RCB फैन्स ने ऐसे किया ट्रोल, हुई Memes की बरसात
दरअसल सुपर ओवर में कप्तान केएल राहुल और विंडीज विकेटकीपर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे. इनके मैदान पर उतरते ही चर्चा शुरू हो गयी की आखिर बेहतरीन और आतिशी पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को क्यों नहीं भेजा गया. उन्होंने शानदार पारी खेली थी, वह प्रचंड लय में थे, लेकिन अग्रवाल की अनदेखी करते हुए पंजाब मैनेजमेंट ने इन दोनों बल्लेबाजों को चुना, लेकिन तीन गेंदों के भीतर ही ये दोनों आउट हो गए. और नियमानुसार इन दोनों के आउट होते ही सिर्फ 2 रन पर पंजाब की पारी खत्म हो गयी.
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर कहा कि मेरे ज़हन में भी पड़ा सवाल है कि आखिरी पंजाब मैनेजमेंट ने आखिरी यह फैसला क्यों लिया. मयंक ने आपके लिए लगभग मैच जीत लिया था, लेकिन आपने उसे सुपर ओवर में नहीं चुना, यह बात मुझे समझ में नहीं आयी. नतीजा यह हुआ कि यह 3 गेंदों के बेबी ओवर में तब्दील हो गया! पंजाब पारी 3 गेंदों में सिमट गयी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ृ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं