विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2021

DC vs CSK: ब्रावो की गेंद पर पंत के हाथों से छूटा बल्ला, हवा में लहराते हुए अंपायर के पास गई. फिर धोनी इस कारण हुए निराश- VIDEO

DC vs CSK: पहले क्वालीफायर में सीएसके को जीत मिली और फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में धोनी, ऋतुराज और रॉबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी की और जीत में अहम भूमिका निभाई.

DC vs CSK: ब्रावो की गेंद पर पंत के हाथों से छूटा बल्ला, हवा में लहराते हुए अंपायर के पास गई. फिर धोनी इस कारण हुए निराश- VIDEO
पंत के हाथ से छूटा बल्ला, फिर इस वजह से धोनी हुए निराश

DC vs CSK: पहले क्वालीफायर में सीएसके को जीत मिली और फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में धोनी, ऋतुराज और रॉबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी की और जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा दिल्ली की टीम की ओर से ऋषभ पंत की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही. एक तरफ जहां पंत (Rishabh Pant) ने एक हाथ से छक्का लगाकर फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. दरअसल दिल्ली की पारी के19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे. इसी ओवर की दूसरी गेंद पर पंत करारा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूट गया और गेंद कैच के लिए चली गई. वो तो किस्मत अच्छी रही कि पंत द्वारा मारे गए शॉट पर दीपक चाहर कैच नहीं कर पाए. लेकिन दूसरी ओर पंत के हाथों से बल्ला छूटकर स्कायर लेग पर खड़े अंपायर के पास चली गई. ये भी अच्छी बात रही कि बल्ले से अंपायर को चोट नहीं लगी. इसके बाद खुद अंपायर ने  बल्ले को उठाकर पंत के पास जाकर उन्हें दी. वहीं चाहर के कैच छूटने से माही (Dhoni) थोड़े निराश नजर आए. इस समय पंत 41 रन बनाकर खेल रहे थे. 

IPL 2021: सीएसके की जीत पर रोने लगे बच्चे, फिर धोनी ने उनके साथ ऐसा कर जीता दिल, देखें Video

एक तरफ जहां सीएसके के खिलाफ पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत आईपीएल प्‍लेऑफ के इतिहास मे किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्‍तान बन गए हैं.

 ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

बता दें कि इस समय ऋषभ पंत की उम्र 24 साल 6 दिन की है. इसके अलावा धोनी आईपीएल के प्लेऑफ में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए हैं. धोनी के पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी प्लेऑफ में की थी तो उस समय द्रविड़ की उम्र 40 साल थी. 

आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाना है. देखना होगा कि सीएसके के सामने फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी. केकेआऱ, बैंगलोर औऱ दिल्ली में से कोई एक टीम सीएसके के खिलाफ फाइनल मैच खेलने वाली है.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: