विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

DC vs CSK, Qualifier 1: दिल्ली और चेन्नई टक्कर के लिए तैयार, जानिए क्वालीफायर 1 भिड़ंत की 10 अहम बातें

DC vs CSK, Qualifier 1: फॉर्म और संतुलन के लिहाज से दिल्ली का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले भारी दिखायी पड़ रहा है. लेकिन चेन्नई की टीम में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो जरूरत के मौके पर अपने खेल का स्तर उठाना बहुत ही बखूबी जानते हैं

DC vs CSK, Qualifier 1: आज पृथ्वी शॉ के पास असर छोड़ने का अच्छा मौका है

नयी दिल्ली:

DC vs CSK, Qualifier 1: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के तहत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला क्वालीफायर मुकाबला फाइनल की एक टीम तय कर देगा. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही बहुत ज्यादा दमदार टीमें हैं. हालांकि, फॉर्म और संतुलन के लिहाज से दिल्ली का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले भारी दिखायी पड़ रहा है. लेकिन चेन्नई की टीम में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो जरूरत के मौके पर अपने खेल का स्तर उठाना बहुत ही बखूबी जानते हैं और कोई नहीं जानता कि किस सितारे के बल्ले से कैसा बम फूट जाए! फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत ही रोमांचित हैं. ये प्रशंसक अपनी-अपनी चहेती टीम के लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं. बहरहाल, इस मुकाबले से जुड़ी आप 10 खास बातें जान लीजिए: 

1. अगर आईपीएल के इतिहास में प्ले-ऑफ मुकाबलों की बात की जाए, तो इस राउंड में चेन्नई का खासा दबदबा रहा है. और टीम धोनी ने अभी तक खेले 22 प्ले-ऑफ मुकाबलों में से 13 अपनी झोली में डाले हैं. 

2. इस साल के चेन्नई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फैफ डु प्लेसी के खिलाफ अक्षर पटेल और कैगिसो रबाडा का प्रदर्शन उम्दा रहा है. जहां, अक्षर का उनके खिलाफ इकॉनमी रन-रेट 6.68 का रहा है, तो रबाडा ने 6.64 प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए हैं. दोनों ने ही फैफ को तीन-तीन बार आउट किया है. 

3. आईपीएल में दोनों टीमों की जंगह में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ अभी तक 15 जीत दर्ज की हैं, तो दिल्ली का रिकॉर्ड भी 10 जीत के साथ कुछ ज्यादा खराब नहीं है. 


4. आज के मुकाबले में फिर से सुरेश रैना की वापसी हो सकती है. उनकी जगह खिलाए गए रॉबिन उथप्पा पिछले दोनों मैचों में नाकाम और बुझे-बुझे दिखायी पड़े. ऐसे में बड़े मुकाबले में रैना फिर से नजर आ सकते हैं. हालांकि, उनकी फॉर्म की बुरी तरह गड़बड़ायी हुई है.

5. यह जानकर आप थोड़ा चौंकेंगे कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले चार मुकाबलों में चेन्नई को मात दी है. और हालात आज उसके तुलनात्मक रूप से दावेदार बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे

एमएस धोनी की सलाह तय करेगी इन 2 खिलाड़ियों का विश्व कप टिकट

रोहित ने किया हार्दिक के 'हालात' का खुलासा, फैंस के पंड्या को लेकर 4 सवालों के जवाब बीसीसीआई से बनते हैं

...तो इस बड़ी वजह से मूडी ने वॉर्नर के साथ ऐसा बर्ताव किया, Reports

6. ऋषभ पंत आज प्ले-ऑफ में मैदान पर उतरने के साथ ही इस चरण में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. ऋषभ प्ले-ऑफ में 24 साल और 6 दिन की उम्र में कप्तानी करेंगे. वहीं, एमएस धोनी इस चरण में 40 प्लस की उम्र में कप्तानी करने वाले धोनी सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले द्रविड़ ने 2013 में प्ले-ऑफ में चालीस से ज्यादा की उम्र में कप्तानी की थी. 

7. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 11 मैचों में आठ मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टॉस जीतने पर कोई टीम क्या फैसला ले सकती है. 

8. पिछले दो संस्करण में दिल्ली का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है. साल 2019 में यह टीम तीसरे स्थान पर रही, तो पिछले टूर्नामेंट में कैपिटल्स उपविजेता रहे थे.

9. दिल्ली को आज के मुकाबले में मारकस स्टोइनिस की सेवाएं मिल सकती हैं. ऐसे पूरे आसार हैं कि स्टोइनिस फिट होंगे और वह रिपल पटेल की जगह लेंगे. 

10. जिन 14 गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में कम से कम दस ओवर की गेंदबाजी की है, उसमें रबाडा सबसे महंगे रहे हैं. रबाडा ने फेंके 13 ओवरों में  10.84 रन प्रति ओवर की दर से खर्च किए, तो आवेश खान ने इस दौरान फेंके 10 ओवरों में सिर्फ 915 रन प्रति ओवरी की दर से ही रन दिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: