
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका (SL vs AUS) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस सीरीज के दौरान श्रीलंका में जो घटनाएं घटी उसके बाद भी सीरीज का होना, अपने आप में एक बड़ी बात रही. यही कारण है कि सीरीज खत्म होने के बाड डेविड वॉर्नर (David Warner) के एक पोस्ट ने फैन्स का दिल जीत लिया. दरसअल वर्तमान में श्रीलंका आर्थिक संकट से गुजर रहा है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के दौरे पर आना और सीरीज खेलना श्रीलंका के लिए काफी अहम रहा.
हर्षा भोगले ने कोहली को फॉर्म में लौटने के लिए सुझाई खास तरकीब, लोगों ने कहा- What an idea Sirji!
वॉर्नर ने टेस्ट सीरीज के खत्म होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'अत्यंत कठिन समय के दौरान यहां हमारी मेजबानी करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद. हम यहां आने और उस खेल को खेलने में सक्षम होने के लिए बहुत आभारी हैं जिससे हम प्यार करते हैं और जानते हैं कि आप सभी का समर्थन करना पसंद है. आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दी हैं और हम इस यात्रा को कभी नहीं भूलेंगे. आपके अद्भुत देश के बारे में मुझे जो पसंद है, वह कोई भी परिस्थिति हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और आप हमेशा दिल खोलकर स्वागत करते हैं. धन्यवाद, मैं अपने परिवार के साथ यहां फिर से आने का अब इंतजार नहीं कर सकता हूं.'
वैसे टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है. पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने जबरदस्त कमबैक किया और एक पारी 39 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराने का कमाल कर दिखाया.
श्रीलंका की इस जीत में दिनेश चांदीमल ने अहम किरदार निभाया और दोहरा शतक जमाने में सफल रहे. दूसरी ओर प्रभात जयसूर्या ने इस टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा और कुल 12 विकेट लेने में सफल र हे.
* सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी
* दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं