रातो-रात TikTok स्टार बने अरमान राठौड़ के डांस को देख कर David Warner हैरत में, खुद के साथ VIDEO किया शेयर

डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) को लेकर काफी वायरल हो रहे हैं. अब एक बार फिर वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

रातो-रात TikTok स्टार बने अरमान राठौड़ के डांस को देख कर David Warner हैरत में, खुद के साथ VIDEO किया शेयर

खास बातें

  • वॉर्नर ने TikTok स्टार बने अरमान राठौड़ के साथ वीडियो किया शेयर
  • अरमान राठौड़ के डांस को देखकर वॉर्नर भी हैरान
  • अरमान राठौड़ अपनी डांस की वजह से रातो-रात बन गए TikTok स्टार

डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) को लेकर काफी वायरल हो रहे हैं. अब एक बार फिर वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इस बार उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो में वो खुद नहीं बल्कि भारत का एक गरीब लड़का जिसका नाम अरमान राठौर है नजर आ रहा है. बता दें कि अरमान राठौर हाल के समय में अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. यहां तक कि भारत के महशूह डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) ने भी उनका वीडियो शेयर किया है. अब वॉर्नर भी अरमान के डांस को देखकर उनके दिवाने हो गए हैं. वॉर्नर ने वीडियो शेयर कर अरमान को शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि अरमान के टिकटॉक वीडियो ने उन्हें रातो-रात स्टार बना दिया है. आपको बता दें कि अरमान अपने वीडियो में सभी स्टार के गानों के पर डांस करते हुए नजर आते हैं. उनका डांस का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि अरमान के फैन्स फॉलोइंग TikTok पर काफी ज्यादा है. लगभग 9 लाख लोग अरमान के डांस के दिवाने हैं. 

Great work @armanrathod #dance #life #music

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

वहीं, दूसरी ओर वॉर्नर हाल के समय में अपने परिवार के साथ TikTok वीडियो बनाते हैं और सुर्खियां बटोरने में सफल रहते हैं. उनका एक लेटेस्ट वीडियो फिर से सुर्खियों में है जिसमें वो पंजाबी धुन पर अपनी वाइफ और क्यूट बेटियों संग डांस कर रहे हैं. गौरतलब है कि COVID-19 के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां रद्द है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का यह क्रिकेटर लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी खाली समय का भरपूर उपयोग कर रहा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

लॉकडाउन के शुरूआत में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन भारतीय सीनियर खिलाड़ियों ने उनको काफी लताड़ लगाई जिसके बाद से अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर कम आ रहा है. इसी साल टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाना है. वैसे आईसीसी (ICC) 10 जून को बैठक करने वाली है जिसमें इस बात का पता चलेगा कि आखिर इस साल टी-20 वर्ल्डकप (T20 Worlc Cup) आयोजित हो पाएगा या नहीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.