विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

डेविड वार्नर ने कहा-बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग में भी छाप छोड़ना चाहता हूं

 मेरे लिये क्रिकेट के दो पहलू हैं - बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण. मैं अंदरूनी सर्किल में एक-एक रन रोकना चाहता हूं और बाउंड्री पर कुछ कैच लपकना चाहता हूं.

डेविड वार्नर ने कहा-बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग में भी छाप छोड़ना चाहता हूं
वार्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में पहली गेंद पर आउट हो गये थे, लेकिन उन्होंने क्षेत्ररक्षण में अपनी छाप छोड़ी
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा कि वह अपने क्षेत्ररक्षण को लेकर भी उत्साहित हैं और खेल के इस विभाग में अपनी विशेष छाप छोड़ना चाहते हैं. वार्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में पहली गेंद पर आउट हो गये थे, लेकिन उन्होंने क्षेत्ररक्षण में अपनी छाप छोड़ी. इस आस्ट्रेलियाई स्टार से जब उनके शानदार क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,  मेरे लिये क्रिकेट के दो पहलू हैं - बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण. मैं अंदरूनी सर्किल में एक-एक रन रोकना चाहता हूं और बाउंड्री पर कुछ कैच लपकना चाहता हूं. सौभाग्य से मैं एक कैच लेने में सफल रहा और यह हमारे लिए शानदार रहा. मुझे क्षेत्ररक्षण में जहां भी लगाया जाता है, मैं रन बचाने की कोशिश करता हूं.''

यह भी पढ़ें- Andrew Symonds के लिए मैसेज लिखते समय लक्ष्मण से हुई गलती, बाद में मांगी माफी

दिल्ली (DC) की टीम पंजाब पर 17 रन की जीत से आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष चार में शामिल हो गयी है. अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में वार्नर ने कहा, ‘‘टीम का रवैया कभी हार नहीं मानने वाला है. हमारी टीम जुझारू है और हम अपनी क्षमताओं के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, चाहे वह गेंदबाजी में हो या फिर बल्लेबाजी. हमारे अंदर एक-दूसरे की मदद करने की भूख और इच्छा है क्योंकि हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं.'' सरफराज खान ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका का आनंद उठाते हुए 16 गेंदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कभी पारी की शुरुआत नहीं की थी, इसलिए मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता था. ये मौका मिलने से पहले मुझे लगता था कि मैं सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं और पंजाब के खिलाफ सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ.'' इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के बाद भी टीम को प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें- IPL के बाद जल्द टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेगा यह खिलाड़ी, गावस्कर की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मेरी पारी से टीम को जीत नहीं मिलती है, तो मुझे खुशी नहीं होती है. टीम के अंदर माहौल अच्छा है और हमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिये एक और मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. सरफराज ने कहा, ‘‘मैं अपनी बल्लेबाजी के बाद अपने सभी साथियों से कहता रहा कि केवल एक विकेट की बात है. अगर हमें एक विकेट मिलता है तो मैच हमारी गिरफ्त में होगा और हम पंजाब की पूरी पारी में विकेट लेते रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: