डेविड वॉर्नर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी, बैन के बाद खेला पहला मैच

डेविड वॉर्नर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी, बैन के बाद खेला पहला मैच

डेविन वॉर्नर

खास बातें

  • इस साल बॉल टैंपरिंग के लिए लगा था प्रतिबंध
  • स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी 12 महीने का प्रतिबंध
  • पिछले दिनों लिया था कनाडा में टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा
डॉर्विन:

अंतररष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने का निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की प्रथण श्रेणी क्रिकेट में वापसी हो गई है. निश्चित ही, इससे डेविड वॉर्नर को काफी राहत मिली होगी. वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग मामले में प्रतिबंध लगने के बाद से मैरारा क्रिकेट ग्राउंड पर सिडी साइलोंस क्लब के लिए 50 ओवर के मुकाबले में हिस्सा लिया. सीमित ओवरों का यह मैच डॉर्विन लीग में नॉर्दर्न टाइड क्लब के खिलाफ खेला. 

अब यह तो आप बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि इस साल मार्च के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को गेंद से छेड़छाड़ का आरोपी पाया गया था. इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल थे. बाद में हुई सुनवाई के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई ने इन तीनों को सख्त सजा दी थी. इसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए 12 महीने और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM: फखर जमां के हाथों सर विव रिचर्ड्स का 'यह बड़ा रिकॉर्ड' शायद ही बचे​



इन तीनों ही खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेलने की अनुमति दी गई थी. हाल ही में वॉर्नर और स्मिथ ने कनाडा में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था. बहरहाल, डेविड वॉर्नर ने दिखाया कि भले ही वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हों, लेकिन उन पर जंग नहीं ही लगा है. वॉर्नर के अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने भी इसी लीग के मुकाबले में हिस्सा लिया. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली में तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डेविड वॉर्नर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी के तहत शनिवार को खेले गए मुकाबले में तेज-तर्रार 36 रन तो बनाए ही. साथ ही, वॉर्नर ने एक बेहतरीन कैच भी लपका.