डेविड वॉर्नर का फिल्मी अंदाज, एक्टर महेश बाबू का डायलॉग बोल जीता दिल- देखें Video

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

डेविड वॉर्नर का फिल्मी अंदाज, एक्टर महेश बाबू का डायलॉग बोल जीता दिल- देखें Video

डेविड वॉर्नर का दिखा फिल्मी अंदाज

खास बातें

  • डेविड वॉर्नर ने दिखाया अपनी फिल्मी अंदाज
  • एक्टर महेश बाबू की फिल्म का डायलॉग मारते आए नजर
  • क्रिकेट फैन्स के बीच वायरल हुआ वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. खासकर टिकटॉक विडियो (TikTok Videos) बनाकर फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे है. बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर दिख रहा है जिसके कारण खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में क्रिकेटर घर पर रहकर अपने खाली समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. इसी क्रम में वॉर्नर ने खाली समय की भरपाई के लिए टिकटॉक विडियो (TikTok Videos) बनाना शुरू कर दिया है. वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो तमिल फिल्म "पोखरी" (Pokiri) का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हीरो की भूमिका निभाई थी.

वीडियो में वॉर्नर वीडियो में महेश बाबू के डायलॉग की लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि आईपीएल (IPL) में वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के तरफ से खेलते हैं ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग हैदराबाद में ज्यादा है. यही कारण है कि उनके द्वारा तमिल गानों और डायलॉग पर बनाया जा रहा वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है. वॉर्नर ने वीडियो शेयर कर फैन्स को फिल्म के नाम को बताने के लिए कहा है. 

इस समय COVID-19 के कारण आईपीएल (IPL 2020) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, इस साल टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाना है. वॉर्नर ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान टी-20 वर्ल्डकप को लेकर कहा कि ऐसे माहौल में टूर्नामेंट का खेला जाना मुश्किल है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,000 के पार पहुंच गई है. वहीं, 2100 से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस तेजी पांव पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 6,923 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 381 नए मामले सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 49 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,069 मरीज वायरस को मात देने में सफल हुए हैं

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com