मैदान पर उतरते ही डेविड वॉर्नर ने दिखाया जादू, फैन्स बोले- ऑस्ट्रेलिया का 'थॉर'..देखें Video

डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और कई मजेदार वीडियो शेयर कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. ऐसे में वॉर्नर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बाहर निकल कर मैदान पर नजर आ रहे हैं

मैदान पर उतरते ही डेविड वॉर्नर ने दिखाया जादू, फैन्स बोले- ऑस्ट्रेलिया का 'थॉर'..देखें Video

खास बातें

  • डेविड वॉर्नर ने शेयर किया फनी वीडियो
  • कोरोना वायरस के बीच मैदान पर दिखे वॉर्नर
  • TikTok किंग बन चुके हैं डेविड वॉर्नर

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं. ऐसे में क्रिकेटर घरों में रहकर अपना समय परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. इस दौरान खासकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और कई मजेदार वीडियो शेयर कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. ऐसे में वॉर्नर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बाहर निकल कर मैदान पर नजर आ रहे हैं. मैदान पर पहुंचते ही वॉर्नर बल्ले से मैजिक करते हुए नजर आए हैं. वॉर्नर की पुरानी वीडियो की ही तरह इस वीडियो को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में वॉर्नर दूर पड़ी बल्ले को हवा में उठाकर अपने हाथ में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर वॉर्नर ने लिखा कि. भले ही उन्होंने एक्टिंग अच्छी नहीं की हो लेकिन इसका परिणाम अच्छा रहा.

वॉर्नर ने अपने फैन्स से इस वीडियो के बारे में उनकी राय भी मांगी. वॉर्नर के वीडियो को देखकर लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए, किसी ने वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का 'थॉर' कहा तो किसी ने कहा कि 'भगवान वापस आ गया' है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी छूट दी गई है. दूसरे देशों की तरह ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कुछ कम है. गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में 7,069 लोग COVID-19 से संक्रमित हैं तो वहीं 110 लोगों की मौत हुई है. 

51pvr7a

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान वॉर्नर ने टिकटॉक (टॉलीवुड) पर कई वीडियो शेयर की जिसमें खासकर उन्होंने टॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. वॉर्नर ने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बर्थडे को विश करते हुए वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो उनके फिल्म के गाने पर वाइफ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

डेविड वॉर्नर आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) टीम के कप्तान हैं और 2016 में अपनी कप्तानी में टीम को खिताब भी जितवाया था. आईपीएल में वॉर्नर ने अबतक 126 मैच खेले हैं और इस दौरान 4706 रन जमा दिए हैं. वॉर्नर के नाम आईपीएल में कुल 4 शतक दर्ज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.