डेविड वॉर्नर ने किया ऐलान, अगले हफ्ते मैदान पर वापसी करेंगे

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी की लेकिन वह शत प्रतिशत फिट नहीं थे. उन्होंने पांच, 13, एक और 48 रन का स्कोर बनाया. वॉर्नर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे स्पष्ट करना चाहता हूं. 

डेविड वॉर्नर ने किया ऐलान, अगले हफ्ते मैदान पर वापसी करेंगे

डेविड वॉर्नर काफी दिनों से सक्रिय क्रिकेट से दूर है

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का मानना है कि उन्हें ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम छह से नौ महीने का समय लगेगा लेकिन वह अगले सप्ताह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से मैदान पर वापसी करेंगे. यह 34 वर्षीय बल्लेबाज भारत के खिलाफ नवंबर में दूसरे एकदिनी मैच के दौरान चोटिल हो गया था. वह कैनबरा में तीसरे वनडे और फिर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला व पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया था.

India vs England 3rd Test: कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी की लेकिन वह शत प्रतिशत फिट नहीं थे. उन्होंने पांच, 13, एक और 48 रन का स्कोर बनाया. वॉर्नर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे स्पष्ट करना चाहता हूं. 


PSL: चीनी खिलाड़ी से रमीज राजा ने पूछा, चीन में क्रिकेट को क्या कहते हैं, मिला ऐसा रोचक जवाब...देखें Video

डेविड वॉर्नर ने कहा कि मेरी ग्रोइन का उपचार अभी चलता रहेगा और मुझे कम से कम छह से नौ महीने तक दर्द सहना होगा. मैं चार मार्च 2021 को न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वापसी कर रहा हूं.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com