डेविड वॉर्नर ने किया ऐलान, अगले हफ्ते मैदान पर वापसी करेंगे
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी की लेकिन वह शत प्रतिशत फिट नहीं थे. उन्होंने पांच, 13, एक और 48 रन का स्कोर बनाया. वॉर्नर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे स्पष्ट करना चाहता हूं.
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: February 23, 2021 09:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का मानना है कि उन्हें ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम छह से नौ महीने का समय लगेगा लेकिन वह अगले सप्ताह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से मैदान पर वापसी करेंगे. यह 34 वर्षीय बल्लेबाज भारत के खिलाफ नवंबर में दूसरे एकदिनी मैच के दौरान चोटिल हो गया था. वह कैनबरा में तीसरे वनडे और फिर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला व पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया था.
India vs England 3rd Test: कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी की लेकिन वह शत प्रतिशत फिट नहीं थे. उन्होंने पांच, 13, एक और 48 रन का स्कोर बनाया. वॉर्नर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैंने कल रात कमेंट्री करते हुए जो टिप्पणी की थी उसे स्पष्ट करना चाहता हूं.
डेविड वॉर्नर ने कहा कि मेरी ग्रोइन का उपचार अभी चलता रहेगा और मुझे कम से कम छह से नौ महीने तक दर्द सहना होगा. मैं चार मार्च 2021 को न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वापसी कर रहा हूं.'
Promoted
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.