विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

बेटी सारा ने बनाए ये कबाब, तो सचिन 60 सेकेंड में ही चट कर गए, Instagram पर पोस्ट की पिक

सचिन को इन आठ कबाबों को पेट के भीतर पहुंचाने में तकरीबन एक मिनट का समय लिया. वास्तव में सचिन ही नहीं किसी भी पिता के लिए बेटी के हाथ का भोजन बहुत ही स्पेशल होता है. और जब यह जायकेदार हो, तो फिर सोने पर सुहागा जैसे बात है!

बेटी सारा ने बनाए ये कबाब, तो सचिन 60 सेकेंड में ही चट कर गए, Instagram पर पोस्ट की पिक
सचिन तेंदुलकर बेटी सारा के साथ
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि दिग्गज सचिन तेंदुलकर खाने के कितने ज्यादा शौकीन हैं. और गाहे-बेगाहे उनका फूडप्रेम सामने आता रहता है, लेकिन जब बात अपने बच्चों के बनाए भोजन की तो, तो यह भोजनप्रेम एक अलग ही मुकाम हासिल कर लेता है. कछ ऐसा ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी नजर आया, जब उन्होंने अपनी बेटी सारा और उनके हाथ के बनाए कबाब के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. 

सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट में लिखा कि वे बेटी के बनाए इन कबाब को सिर्फ 60 सेकेंड के भीतर ही चट कर गए. पोस्ट की गई तस्वीर में प्लेट में आठ कबाब रखे हैं, जो काफी बड़े हैं. साफ है कि ये चुकंदर के कबाब बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट बने थे. 

इसीलिए सचिन को इन आठ कबाबों को पेट के भीतर पहुंचाने में तकरीबन एक मिनट का समय लिया. वास्तव में सचिन ही नहीं किसी भी पिता के लिए बेटी के हाथ का भोजन बहुत ही स्पेशल होता है. और जब यह जायकेदार हो, तो फिर सोने पर सुहागा जैसे बात है! इंस्टाग्राम पर सचिन की इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बढ़िया है सचिन सर बढ़िया है!

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

भई लॉकडाउन का यही फायदा है कि घर पर पत्नी और बच्चों के हाथ के मनपसंद भोजन का लुत्फ उठाया जाए. अब जबकि सामान्य दिनचर्या में तो सचिन जैसी सेलीब्रिटी के लिए इन सबके लिए समय निकालना मुश्किल होता है, लेकिन यह लॉकडाउन ऐसी ही सेलीब्रिटियों को एक अलग ही आनंद का अनुभव करा रहा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: