विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

इंजमाम उल हक ने ऐसा कहकर बनाया दानिश कनेरिया का मजाक, तो ट्वीट कर दिया जवाब- कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देता...

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कनेरिया ने अपने ट्विटर पर एक ट्विट किया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है

इंजमाम उल हक ने ऐसा कहकर बनाया दानिश कनेरिया का मजाक, तो ट्वीट कर दिया जवाब- कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देता...
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कनेरिया ने अपने ट्विटर पर एक ट्विट किया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने यू- ट्यूब चैनल पर एक बयान दिया है जिसमें वो साल 2006 में मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच को लेकर यादें शेयर करते नजर आए हैं. उस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Biran Lara) और कनेरिया के बीच हुई मुकाबले को याद करते हुए इंजमाम ने कहा कि 'लारा ने उस टेस्ट में 216 रन बनाए थे जिससे टेस्ट मैच ड्रा हुआ था. उस समय मैं पाकिस्तान टीम का कप्तान था. ऐसे में जब लारा बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने कनेरिया के साथ मिलकर उनको आउट करने की रणनीति बनाई थी. मैंने कनेरिया से कहा था कि वो लारा को छेड़े जिससे वो गलत शॉट खेले और हमें उनका विकेट मिल जाए. लेकिन लारा ने कनेरिया की गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया और बड़े शॉट खेले.

इंजमाम उल हक के इस बयान के बाद कनेरिया ने ट्वीट किया और लिखा कि मैंने लारा को अपने करियर में 5 दफा आउट किया है. वह एक बेहतरीन क्रिकेटर थे. यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मुझे सपोर्ट करता तो, मैं अपने करियर में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकता था.

बता दें कि कनेरिया ने अपने टेस्ट करियर में 261 विकेट लेने में सफल रहे. कनेरिया पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले चौथा पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. साल 2016 मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 357 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 591 रन बनाए. इसके अलावा दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 461 रन 7 विकेट पर बाए और मैच को ड्रा करा लिया. वेस्टइंडीज को अपनी दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

बता दें कि ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की पारी खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है. आजतक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को निकट नहीं पहुंच पाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: