विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

India vs New Zealand: शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI का बनाए हिस्सा, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी-20 मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. तीसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन (Indian Playinbg XI) क्या रहेगी, इसको लेकर बातें होनी शुरू हो गई है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय इलेवन (Danish Kaneria on India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी है

India vs New Zealand: शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI का बनाए हिस्सा, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा
Danish Kaneria on India Playing XI: कनेरिया ने गिल की बैटिंग पर उठाए सवाल

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी-20 मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. तीसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन (Indian Playinbg XI) क्या रहेगी, इसको लेकर बातें होनी शुरू हो गई है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय इलेवन (Danish Kaneria on India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी है. कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय प्लेइंग को लेकर बात की और कहा कि, तीसरे टी-20 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खेलना चाहिए. अपनी बात रखते हुए कनेरिया ने कहा, 'आपने देखा कि शुभमन गिल ने किस तरह की बैटिंग की है, अब आप पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं. वह बेहद ही कमाल का बल्लेबाज है.आप उसे गिल की जगह टीम में रख सकते हैं. शॉ में एक अलग तरह की बात है, यदि आप उन्हें लगातार मौके देंगे तो वो आपकी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.'

इसके अलावा कनेरिया ने शुभमन को लेकर भी बात की और कहा कि, 'इसमें कोई शक नहीं शुभमन गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में खामियों को देखने की जरूरत है, उन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने पर काम करने की जरूरत है. भारत जीत गया है, लेकिन सुधार की जरूरत है,  समय-समय पर, वहाँ आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा.'

बता दें कि गौतम गंभीर ने भी भारत के युवा खिलाड़ियों पर अपनी राय दी थी और कहा था कि युवा प्लेयर्स को सीखने की जरूरत है, आपको मुश्किल पिच पर रहकर सिंगर कैसे लेना है. यह सीखना होगा, तभी आप बड़े मैचों में परफॉर्म कर पाएंगे. गंभीर ने गिल और ईशान के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए थे. बता दें कि गिल और किशन अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खुलकर नहीं खेल पाए हैं. 

ये भी पढ़े-

हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: