विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

CPL 2020: राशिद खान के फ्लिक शॉट ने जीता महिला क्रिकेटर का दिल, दे दिया यह 'खास नाम'

राशिद खान (Rashid Khan) के हैरत भरे शॉट को देखकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं हैं.

CPL 2020: राशिद खान के फ्लिक शॉट ने जीता महिला क्रिकेटर का दिल, दे दिया यह 'खास नाम'
राशिद खान के हैरत भरे शॉट को देखकर डेनियल व्याट कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं हैं.

CPL 2020: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) का आगाज हो गया है. क्रिकेट फैन्स एक बार फिर टीवी पर लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले रहे हैं. सीपीएल में कई नामी दिग्गज खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दिग्गज खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan) भी इस लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. राशिद खान सीपीएल (CPL) में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम के सदस्य हैं. सीपीएल में खेले गए दूसरे मैच में राशिद ने सेंट किट्स-नेविस पैट्रॉइट्स के खिलाफ मैच में गेंदबाजी से तो कमाल किया ही बल्कि बल्लेबाजी से भी फैन्स का दिल जीत लिया. राशिद ने 20 गेंद पर 26 रनों की शानदार पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के जमाए थे.

इस मैच के दौरान उन्होंने एक अजीबोगरीब फ्लिक शॉट खेलकर छक्का जमाया था. राशिद के इस शॉट की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. यहां तक कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियम व्याट (Danielle Wyatt) भी इस छक्के को देखकर चौंक गई और कमेंट किए बिना नहीं रह सकीं.

डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) ने शॉट को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया और इसे आधा हेलीकॉप्टर शॉट नाम दिया. बता दें कि धोनी (MS Dhoni) के 'हेलीकॉप्टर शॉट' की मारने की नकल हर क्रिकेटर आजकल कर रहा है, ऐसे में राशिद ने आधा हेलीकॉप्टर शॉट मारकर हर किसी को हैरान कर दिया. राशिद के इस शॉट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और शॉट को हैरतअंगेज करारा दे रहे हैं. वहीं, क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि आईपीएल में भी राशिद से गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी ऐसे ही कमाल के शॉट देखने को मिलेंगे. 

KL Rahul ने अथिया शेट्टी की तस्वीर पर ऐसे किया रिएक्ट, लोग बोले- 'भाई ये क्या होता है..'

बता दें कि राशिद खान (Rashid Khan in CPL 2020) ने सीपीएल में खेलने से पहले धोनी के हैरतअंगेज 'हेलीकॉप्टर शॉट' की मारने की खूब प्रैक्टिस की थी, वहीं अभ्यास के बाद राशिद सीपीएल में आधा 'हेलीकॉप्टर शॉट'  मारकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: