डेल स्टेन का बड़ा खुलासा, वनडे का पहला दोहरा शतक जमाने से पहले तेंदुलकर आउट हो चुके थे..

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सचिन (Sachin Tendulkar) की उस पारी को याद करके एक बड़ा खुलासा किया है कि वनडे का पहला दोहरा शतक जड़से पहले सचिन आउट हो चुके थे लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया था.

डेल स्टेन का बड़ा खुलासा, वनडे का पहला दोहरा शतक जमाने से पहले तेंदुलकर आउट हो चुके थे..

अंपायर की गलती के कारण सचिन बना पाए वनडे का पहला दोहरा शतक

खास बातें

  • वनडे में पहला दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम
  • 2010 में ग्वालियर में सचिन ने जमाया था दोहरा शतक
  • डेल स्टेन बोले- दोहरा शतक जमाने से पहले सचिन को आउट कर दिया था

भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे पुरूष क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने यह कारनामा साल 2010 में ग्वालियर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. उस ऐतिहासिक मैच में तेंदुलकर 147 गेंद पर नाबाद 200 रन बनाए थे जिसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. सचिन की इस पारी ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास लिखा था. अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सचिन की उस पारी को याद करके एक बड़ा खुलासा किया है. स्टेन ने कहा कि सचिन के दोहरा शतक बनने से पहले वो मेरी गेंद पर आउट हो चुके थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ स्‍काइ स्‍पोर्ट्स पॉडकास्‍ट पर बातचीत के दौरान इस बारे में बात की और कहा कि जब तेंदुलकर 190 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने उन्हें एलीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया था लेकिन अंपायर ने मेरी अपील को ठुकरा दी थी

स्टेन ने कहा कि उस मैच में इयान गोल्‍ड (Ian Gould) अंपायरिंग कर रहे थे और उऩ्होंने सचिन को नॉट आउट करार दिया था. मैंने जब इयान गोल्‍ड से सचिन के नॉट आउट दिए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने मजाक में कहा कि, यहां चारो तरफ देख नहीं रहे हो दोस्त, यदि मैं उन्हें आउट दे देता तो होटल कैसे जा पाउंगा. बता दें कि उस मैच में सचिन के दोहरा शतक के दम पर भारत ने 3 विकेट पर 401 रन बनाए थे जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 248 रन ही बना सकी थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत ने इस मैच में 153 रनों से जीत हासिल की थी. स्टेन ने कहा कि भारत में सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती भरा रहा. स्टेन ने माना कि यदि आप सचिन के खिलाफ खराब गेंद करते हैं और उस गेंद पर चौका लग जाता है तो फिर ऐसा लगता है कि मानों पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो गई है. तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जमाए हैं. 2010 में खेले गए ग्वालियर वनडे में डेल स्टेन की गेंदबाजी बेहद ही निराशा भरी रही थी और 10 ओवर में 89 रन दिए थे. स्टेन को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.