
Dale Steyn on Best bowling action in World cricket: विश्व क्रिकेट में वसीम अकरम, वकार वकार यूनुस और शोएब अख्तर को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. इन गेंदबाजों का एक्शन भी शानदार था. खासकर अख्तर का गेंदबाजी एक्शन सबसे डरावना होता था. जब अख्तर रन-अप से भागकर गेंदबाजी करने आते थे तो बल्लेबाज के दिल की धड़कन बढ़ जाती थी. यही कारण है कि अख्तर को उनकी गेंदबाजी एक्शन के लिए भी जाता जाता था. वहीं, अब डेल स्टेन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसका गेंदबाजी एक्शन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने उस गेंदबाज का नाम बताया है. स्टेन ने अख्तर, वसीम अकरम और वकार यूनुस के गेंदबाजी एक्शन पर बात नहीं की है, बल्कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और एलन डोनाल्ड का गेंदबाजी एक्शन सबसे ज्यादा पसंद है.

Photo Credit: Facebook
एलन डोनाल्ड के करियर की बात करें तो (Allan Donald - Cricket Player South Africa) साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने अपने करियर में 72 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 330 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, 164 वनडे में डोनाल्ड ने 272 विकेट लिए हैं. डोनाल्ड साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं.
डेल स्टेन के करियर की बात करें तो साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने अपने करियर में ((Dale Steyn Profile - Cricket Player South Africa) 93 टेस्ट मैच खेले और कुल 439 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, वनडे में स्टेन के नाम 125 मैच में 196 विकेट लेने का कमाल दर्ज है. T20I में स्टेन ने 64 विकेट लिए हैं. वहीं, ओवरऑल डेल स्टेन ने 264 विकेट टी-20 में हासिल किए हैं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट में एलन डोनाल्ड, शॉन पॉलक और डेल स्टेन को बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं