डेल स्टेन ने ट्वीट कर मांगी माफी, 'PSL को IPL से बताया था बेहतर'

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आलोचना करने के लिए बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को ‘नीचा दिखाने या अपमान करने’ का कोई इरादा नहीं था

डेल स्टेन ने ट्वीट कर मांगी माफी, 'PSL को IPL से बताया था बेहतर'

डेल स्टेन ने मांगी माफी

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आलोचना करने के लिए बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को ‘नीचा दिखाने या अपमान करने' का कोई इरादा नहीं था. स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है. स्टेन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी. मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था. सोशल मीडिया और शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है.' उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए काफी मांगता हूं.''

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव, इस खिलाड़ी मिल सकता है मौका, देखें संभावित XI

स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के इतर दावा किया था कि आईपीएल में खेल से अधिक पैसे को महत्व दिया जाता है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है. स्टेन इस लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. स्टेन ने कहा था कि यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण वह नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेते.


IPL से पहले Glenn Maxwell का तांडव, 31 गेंद पर खेली आतिशी पारी, चौके-छक्‍के बरसाकर तोड़ी कुर्सियां..Video

स्टेन ने पीएसल (PSL) को लेकर कहा कि, यहां पर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. अपने बयान में स्टेन ने कहा कि जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं तो वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं और इतने सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों की कमाई पर इतना जोर दिया जाता है, जिससे क्रिकेट को भुला दिया जाता है.' वहीं आप अगर पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो यहां पर आपका पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही रहता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.