
स्कॉटलैंड (Scotland) ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर (ICC Men's Cricket World Cup Qualifier 2023) का एक और बड़ा उलटफेर किया है और टीम ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को अहम मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे 203 रन ही बना पाई. इस हार के साथ ही जिम्बाब्वे विश्व कप (ICC World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई है. जिम्बाब्वे लगातार दूसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. वहीं इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है. स्कॉटलैंड को अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम क्वालीफायर से विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम होगी.
जिम्बाब्वे ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था और स्कॉटलैंड को 234 रनों पर रोक दिया था. जिम्बाब्वे को इस मुकाबले को जीतने और विश्व कप को क्वालीफाई करने के लिए 235 रनों की जरूरत थी और टीम के टूर्नामेंट के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर माना जा रहा था कि जिम्बाब्वे आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन इस अहम मुकाबले में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम ने सिर्फ 37 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, सिकंदर रजा, रयान बर्ल और वेस्ली मधेवेरे ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. रजा जहां 34 रन बनाने में सफल हो पाए तो मधेवेरे ने 40 रनों का योगदान दिया. जबकि रयान बर्ल आखिरी तक जूझते रहे और टीम की उम्मीद को बनाए रखा. रयान बर्ल 83 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होने के साथ ही जिम्बाब्वे की उम्मीद भी खत्न हुई. वहीं स्कॉटलैंड के लिए इस मुकाबले में क्रिस सोल ने तीन और ब्रैंडन मैकमुलेन ने दो विकेट लिए.
बात अगर स्कॉटलैंड की पारी की करें तो टीम ने लिए माइकल लीस्क ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली. जबकि मुन्से ने 31, ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34, मैथ्यू क्रॉस ने 38 रनों का अहम योगदान दिया.
जिम्बाब्वे इससे पहले 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाई थी. जिम्बाब्वे उस दौरान भी ऐसी ही स्थिति में थी, जैसी इस टूर्नामेंट में रही थी. जिम्बाब्वे को 2019 विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए यूएई के खिलाफ 236 रन बनाने थे, लेकिन टीम तीन रन से मैच हार गई थी.
ऐसा संभव है कि जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के 6 अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट-रन रेट के आधार पर स्कॉटलैंड और नीदरलैंड में से कोई टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी. स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच 6 जुलाई को मुकाबला होना है और उस मैच की विजेता टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं