विज्ञापन

CSK vs RCB: 'यह एक मैच जिताऊ...', जीत के बाद कप्तान पाटीदार ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: यह बतौर कप्तान पाटीदार का दूसरा ही मैच था. और उन्होंने 32 गेंदों पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली

CSK vs RCB: 'यह एक मैच जिताऊ...', जीत के बाद कप्तान पाटीदार ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
Indian Premier League 2025 : पाटीदार आतिशी अर्द्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
नई दिल्ली:

Rajat Patidar on win: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 50 रन से हराकर सभी को हैरान कर दिया. और अगर ऐसा रहा, तो उसमें कप्तान रजत पाटीदार का अर्द्धशतक बड़ी वजह रही. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने, तो जीत के बाद उन्होंने कई पहलुओं पर रोशनी डाली. बतौर कप्तान करियर के दूसरे ही मैच में चेन्नई जैसी टीम को हराने के बाद पाटीदार ने कहा, 'इस पिच पर यह अच्छा टोटल था. यहां गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी और बल्लेबाजों के लिए चौके और छक्के जड़ना आसान नहीं था. चेन्नई में खेलना हमेशा से ही बहुत खास रहा है. ऐसा यहां के प्रशंसकों के कारण है. जिस तरह वे अपनी टीमों का समर्थन करते हैं, वह बहुत ही शानदार है'.  

यह भी पढ़ें:

'मेरे दिमाग में...', सीएसके के खिलाफ मिली जीत से खुश रजत पाटीदार ने इन दो खिलाड़ियों को जमकर सराहा

अपनी पारी के सवाल पर पाटीदार बोले, 'मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण पारी थी क्योंकि हम दो सौ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बैटिंग कर रहे थे. हम जानते ते कि इस स्कोर का पीछा करना आसान नहीं होगा. मेरा लक्ष्य पूरी तरह से साफ था कि जब तक मैं पिच पर हूं, मैं हर गेंद को ज्यादा से ज्यादा भुनाऊंगा'

गेंदबाजी में बदलाव पर आरसीबी कप्तान बोले,'यह पिच स्पिनरों की खासी मददगार थी. ऐसे में यह बात मेरे ज़हन में थी कि मैं स्पिनरों का जल्द ही इस्तेमाल कर सकता हूं. खासतौर पर लिविंगस्टोन का. जिस तरीके से उन्होंने चार ओवरों का कोटा पूरा किया, वह बहुत ही शानदार था.', पेसर हेजलवुड के बारे में पाटीदार बोले, 'उनकी गेंदबाजी मैच बदलने वाली रही क्योंकि शुरुआती छह ओवरों में ही हमें दो-तीन विकेट मिल गए. यह देखना शानदार रहा कि उन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लंबाई की गेंदें फेंकी क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: