
Bhuvneshwar Kumar vs Deepak Hooda: इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2024) में शुक्रवार को आरसीबी (RCB) के पेसरों ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टॉप बल्लेबाजों का जुलूस निकाल दिया. हालात इतने खराब हो गए कि 4. ओवरों में 26 रन बनने तक ही उसकी बैटिंग के 'पावर-प्ले' की हवा निकल गई. दो बल्लेबाजों को हैजलवुड और एक को पिछले मैच में न खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आउट किया.बाकी दो का जो हाल हुआ, सो हुआ, लेकिन भुवी ने अपने खिलाफ दीपक हूडा की बत्ती पूरी तरह गुल कर दी है.
यह भी पढ़ें:
भुवनेश्वर का वार, हूडा तार-तार
आईपीएल में इन दोनों ही खिलाड़ियों को दो बार आमना-सामना हुआ है. हूडा का भुवी के सामने तीन पारियों में पाला पड़ा है. और इसमें खेलीं 15 गेंदों में उन्होंने तीन बार भुवी को विकेट थमाया है और रन बनाए हैं 12. मतलब औसत है छन रन. साफ है कि अब जब चेन्नई का अगली बार आरसीबी से सामना होगा, तो कम से कम इस टीम के खिलाफ प्रबंधन शायद ही हूडा को XI में शामिल करने की हिम्मत जुटा सके.
रजत की पारी से RCB ने बनाया बड़ा स्कोर
RCB की पारी की बात करे, चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद फिल सॉल्ट (32) और विराट कोहली (31) ने आरसीबी को पहले विकेट के लिए 45 रन जोडे़. हालांकि, ये जमने के बाद आउट हो गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उसके लिए गति से रन लगातार बनते रहे. लेकिन निचले क्रम में नंबर आठ पर खेलने आते टिम डेविड ने सिर्फ 8 गेंदों पर लगाता 3 छक्कों से 22 रन बनाकर आरसीबी को जबर्दस्त टॉनिक प्रदान किया. और इससे टीम पाटीदार कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 196 तक पहुंचने में सफल रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं