विज्ञापन

CSK vs RCB: रजत पाटीदार ने दिखाई कप्तान की झलक, कारनामा करने वाले विराट के बाद आरसीबी के सिर्फ दूसरे कप्तान बने

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: जो रजत पाटीदार ने चेन्नई के खिलाफ किया, वह कोहली ने करीब 12 साल पहले किया था. इस दौरान कई साल खाली निकल गए

CSK vs RCB: रजत पाटीदार ने दिखाई कप्तान की झलक, कारनामा करने वाले विराट के बाद आरसीबी के सिर्फ दूसरे कप्तान बने
Indian Premier League 2025: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बहुत हद तक साबित कर दिया कि आरसीबी को वह कप्तान मिल गया है, जो जरूर के समय उसके लिए अच्छी पारियां खेल सकता है. पाटीदार ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों से 51 रन की पारी खेली. कप्तान रजत टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. और यह उनकी पारी का ही असर था कि आरसीबी सुपर किंग्स के घर पर उसके सामने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 का स्कोर टांगने में सफल रहे, तो वहीं रजत पाटीदार ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले आरसीबी के लिए विराट कोहली ने साल 2013 में किया था. 

यह भी पढ़ें :

'जब आपके पास...', विराट कोहली से क्या सीख रहे हैं कैप्टन रजत पाटीदार? जानकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

सिर्फ दूसरे कप्तान बने रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा, तो इसी के सात ही वह चेपक के मैदान पर अर्द्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली के बाद आरसीबी के सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए. मतलब कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फैफ डु प्लेसी इस कारनामे को अंजाम नहीं ही दे सके थे. और आरसीबी के किसी दूसरे कप्तान को कोहली के बाद ऐसा करने के लिए करीब 12 साल लग गए. विराट ने चेपक के मैदान पर साल 2013 में 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, लेकिन पाटीदार ने सिर्फ 32 गेंदों पर 51 रन बनाए.

टिम डेविड ने दिया RCB को टॉनिक !

RCB की पारी की बात करे, चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद फिल सॉल्ट (32) और विराट कोहली (31) ने आरसीबी को पहले विकेट के लिए 45 रन जोडे़. हालांकि, ये जमने के बाद आउट हो गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उसके लिए गति से रन लगातार बनते रहे. लेकिन निचले क्रम में नंबर आठ पर खेलने आते टिम डेविड ने सिर्फ 8 गेंदों पर लगाता 3 छक्कों से 22 रन बनाकर आरसीबी को जबर्दस्त टॉनिक प्रदान किया. और इससे टीम पाटीदार कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 196 तक पहुंचने में सफल रही. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: