इसमें दो राय नहीं कि आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) में खेले जाने वाले इकलौते मुकाबले में ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स का पलड़ा भले ही आंकड़ों के लिहाज से अभी टूर्नामेंट में भारी है क्योंकि पंजाब एक मैच जीत चुका है, तो चेन्नई दोनों मैच हारा है. इसके बावजूद चेन्नई एक ऐसी टीम है जो कुछ भी कर सकती है और वह लय से उतनी ही दूर है, जितनी एक जीत. उससे सावधान रहना होगा पंजाब के तुरुप के पत्ते से जो खासा प्रभावी साबित हो सकता है. और यह तुरुप का इक्का है कैगिसो रबाडा
कैगिसो की खास बत यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2019 से किसी और गेंदबाज ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं. वहीं दूसरी खास बात रबाडा कि यह है कि इसी अवधि मतलब पिछले दो साल में दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने डेथ ओवर (आखिरी कुच ओवरों) में दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: गेंदबाज की हवा में तैरने लगी गेंद, इंग्लैंड बैटर का हुआ बुरा हाल, डिफेंस भी नहीं बचा पाया- Video
पिछले तीन संस्करणों में प्रदर्शन रहा है बहुत ही शानदार
अगर पिछले 2021 के संस्करण को छोड़ दें, तो रबाडा ने बल्लेबाजों का खासा कबाड़ा किया है. साल 2010 में कैगिसो ने 17 मैचों में फेंके 65.4 ओवरों में 30 विकेट लिए, तो साल 2019 में इस पेसर ने 19 मैचों में 25 विकेट लिए. पिछले साल रबाडा थोड़ा सा पीछे जरूर रह गए और वह 15 मैचों में 56 ओवों में 15 विकेट ही चटका सके.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने वॉर्नर को लेकर दिया UPDATE, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच
दोगुनी कीमत मिली है रबाडा को
रबाडा ने इस साल से पहले तक दिल्ली की टीम से हर साल 4.20 करोड़ सालाना रकम वूसली. इस साल भी दिल्ली ने उनके लिए काफी कोशिस की, लेकिन बाजी पंजाब ने मारी 9.25 करोड़ के साथ. अब जबकि रबाडा को दो गुनी से भी ज्यादा रकम में खरीदा है, तो उम्मीद हैकि इस साल वह मिली रकम से न्याय जरूर करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं