विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

CSK vs PBKS: सीएसके बैटिंग कोच हसी ने मोइन अली के बारे में कही बड़ी बात

IPL 2022, CK vs PBKS: चेन्नई के पहले दो मैचों में हारने के बावजूद मनोबल बनाये रखने के बारे में हसी ने कहा, ‘यह वर्षों से सीएसके का गुण है. यह हमारे लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. हम पहले भी ऐसे हालात से उबर चुके हैं.

CSK vs PBKS: सीएसके बैटिंग कोच हसी ने मोइन अली के बारे में कही बड़ी बात
IPL 2022: मोइनअली चेन्नई के लिए बहुत ही उपयोगी हैं इस सीजन में
मुंबई:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी टीम के ऑलराउंडर मोईन अली की बल्लेबाजी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की क्षमता का अहसास तब हुआ जब वह पिछले साल सीएसके की टीम में शामिल हुए. हसी ने स्टार स्पोर्ट्स पर मोईन की बल्लेबाजी के में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मोईन अली एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें तब पहली बार करीब से खेलते हुए देखा था जब वह पिछले सत्र में सीएसके टीम में शामिल हुए थे.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने वॉर्नर को लेकर दिया UPDATE, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच

उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मुझे नहीं पता था कि वह वास्तव में कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह जितनी अच्छी टाइमिंग से शॉट जमाते हैं वह लाजवाब है.'

चेन्नई के पहले दो मैचों में हारने के बावजूद मनोबल बनाये रखने के बारे में हसी ने कहा, ‘यह वर्षों से सीएसके का गुण है. लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग हर समय शांतचित रहते है. दोनों मैच मैच हमारे अनुकूल नहीं रहे, लेकिन टीम में कोई घबराहट नहीं है क्योंकि यह शुरुआती चरण है.'

यह भी पढ़ें:  चेन्नई और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

इन दोनों हार के बाद चेन्नई का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से है. जहां पंजाब एक मैच जीत चुका है, तो चेन्नई को जीत का स्वाद चखना बाकी है, लेकिन इसके बावजूद सीएसके के टीम मयंक एंड कंपनी को मात दे सकती है. आज छुट्टी का दिन है, तो आप इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: