विज्ञापन

CSK vs MI: "इस बार आईपीएल में...", पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत की सुपर किंग्स को लेकर भविष्यवाणी

IPL 2025, MI vs CSK: चेन्नई इस बार मेगा इवेंट में अभियान का आगाज 23 को मुंबई के खिलाफ करेगा. खास वजह है, जो फैंस बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं

CSK vs MI: "इस बार आईपीएल में...", पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत की सुपर किंग्स को लेकर भविष्यवाणी
CSK vs MI: चेन्नई अपने अभियान का आगाज मुंबई के खिलाफ 23 को करेगी
नई दिल्ली:

CSK vs MI: पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल में अभियान 23 को मुंबई के खिलाफ शुरू करेगी. करोड़ों फैंस इस मुकाबले के इंतजार में हैं क्योंकि ये इस तरह के मैच होते हैं, जो टूर्नामेंट की टोन सेट करते हैं. इसी मुकाबले पर पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत ने कहा है कि यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार होने जा रहा है और इस बार चेन्नई की टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी.  पूर्व ओपनर बोले, 'चेन्नई और मुंबई का मैच बहुत ही रोचक होने जा रहा है और टूर्नामेंट में इस बार सुपर किंग्स शानदार करने जा रहे हैं'

दोनों टीमों के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता

दोनों ही टीमों के प्रशंसक मैच से पहले ही भिड़े रहते हैं क्योंकि दोनों ही सालों से एक तरह से चिर-प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. सीएसके अपने भरोसे और श्रेष्ठता के लिए जानी जाती रही है, तो मुंबई की टीम पांच बार की चैंपियन है. और इसे टूर्नामेंट की सबसे पूर्ण टीम कहा जाता है. पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो चेन्नई ने मुंबई को मात दी थी. तब चेन्नई ने मैच 20 रन से जीता था. रोहित ने इस मैच में शतक जड़ा था, तो मथिषा पाथिराना ने चार विकेट लिए थे. वहीं, धोनी ने चार गेंदों पर 20 रन बनाए थे.

मैच के आकर्षण की बड़ी वजह धोनी भी

जाहिर है कि धोनी अभी भी जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. उनकी दीवानगी के आलम का अभी भी कोई जोड़ नहीं है. वह लंबे समय बाद मैदान पर लौट रहे हैं और उनके चाहने वाले साल भर से उनका इंतजार कर रहे हैं, तो मैच की अहमियत अपने आप ही बढ़ जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com