विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

CSK vs MI: एक जीत और Mumbai Indians रच देगी नया इतिहास, रोहित के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

CSK vs MI: आईपीएल के दूसरे दौर में पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा.

CSK vs MI: एक जीत और Mumbai Indians रच देगी नया इतिहास, रोहित के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
रोहित शर्मा बना सकते हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

CSK vs MI: आईपीएल के दूसरे दौर में पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. मुंबई इंडियंस की टीम (IPL points Table)प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं तो वहीं सीएसके दूसरे नंबर पर है. हमेशा की तरह इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. मुंबई और सीएसके केे बीच अबतक आईपीएल में 31 मैच हुए हैं जिसमें मुंबई को 19 मैच में जीत मिली है तो वहीं चेन्नई की टीम 12 बार जीत हासिल करने में सफल रही है. इसी सीजन के पहले पार्ट में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया था. अब आज के मैच में मुंबई की टीम जीत हासिल करने में सफल रही तो एक नया इतिहास रच सकती है. 

408jrfbo

Photo Credit: Instagram

ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में केकेआर को 22 बार हराया है. अब यदि सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई को जीत मिलती है तो मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन जाएगी जिसके नाम आईपीएल में दो विरोधी टीम के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा बार मैच जीतने का कमाल दर्ज हो. अबतक केकेआर के खिलाफ सीएसके ने 28 मैच खेले हैं जिसमें 22 में जीत हासिल करने में सफलता पाई है. 

m92rs12
रोहित शर्मा बना सकते हैं छक्कों का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 397 छक्के दर्ज है. अब यदि चेन्नई के खिलाफ हिट मैन ने 3  छक्का जमा दिया तो उनके नाम टी-20 में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. रोहित भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 400 छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वैसे, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने टी-20 क्रिकेट में  1042 छक्के लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

कप्तानी में कौन आगे रोहित या धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni Vs Rohit Sharma As captain in IPL) ने चेन्नई के लिए 195 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें सीएसके को 115  मैच मेंच जीत और 79 में हार मिली है. रोहित ने मुंबई इंडियंस की 123 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 72 में मुंबई को जीत और 47 में हार मिली है. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: