
CSK vs MI, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने राष्ट्रीय टीम में युवा तिलक वर्मा के लिए अपना तीसरे नंबर का स्थान त्याग दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने परिचित स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास लचीला बल्लेबाजी क्रम है. टी20 कप्तान सूर्यकुमार शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सत्र के दौरान ओवर गति संबंधित उल्लंघन के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से एमआई बल्लेबाजी क्रम में अपने से ऊपर तिलक को खिलायेंगे तो कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया, ‘‘आप इस सत्र के दौरान बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन देख सकते हैं. यहां तक कि मैं तीसरे नंबर और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. तिलक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. इसलिए यह लचीलापन है जो हमारी टीम में है."

फिर उन्होंने बताया कि "यह तिलक की कड़ी मेहनत थी जिसने उन्हें राष्ट्रीय बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खिलाने के बारे में सोचने पर मजबूर किया.उन्होंने बताया कि टीम मैच की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी क्रम को ढालने की कोशिश करते हैं, जिसमें तिलक और खुद जैसे खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पोजीशन बदलने के लिए तैयार हैं."

सूर्यकुमार आईपीएल 2024 में मुंबई के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे, जिन्होंने 11 मैचों में 345 रन बनाए. मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके से होगा.
धोनी को लेकर क्या बोले सुर्यकुमार यादव
सूर्या ने धोनी को लेकर अपनी बात की और कहा, "क्या कोई इतने सालों तक उन्हें नियंत्रित कर पाया है? हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हम अभी भी सीखते हैं. जब भी हमें मौका मिलता है, हम उनसे बात करते हैं. इसलिए, मैं कल फिर से उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. लेकिन दूसरी तरफ से, मैं उनके खिलाफ नेतृत्व करूंगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं