CSK vs MI: मुंबई को छह विकेट से हराकर चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा

CSK vs MI: पहली पाली में मुंबई इंडियंस ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा है. चेन्नई से पहले बैटिंग पाने के बाद नयी ओपनिंग जोड़ी के साथ मुंबई की शुरुआत खराब रही.

CSK vs MI: मुंबई को छह विकेट से हराकर चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा

CSK vs MI: चेन्नई की टीम अब गुजरात के बाद फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो टीम है

नई दिल्ली:

CSK vs MI Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज डबल हेडर के तहत शनिवार को चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर खुद को प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम बना लिया. जीत के लिए तुलनात्मक रूप से मिले आसान 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (30) और डेवोन कॉनवे (44) ने करीब चार ओवरों में ही 46 रन जोड़कर उम्मीद से बेहतर शुरुआत दी. इन दोनों के बाद अजिंक्य रहाणे (21) और रायुडु (12) सस्ते में आउट जरूर हुए, लेकिन कभी भी सुपर किंग्स की जीत को लेकर किसी तरह का कोई शक नहीं ही था. शिवम दुबे (26) ने बाद में अच्छे हाथ दिखाए और उन्होंने धोनी (नाबाद 2) के साथ मिलकर 17.4 ओवरों में ही चेन्नई को जीत दिलाते हुए उसे फिलहाल टेबल में नंबर दो टीम बना दिया. चेन्नई के अब 11 मैचों में 13 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है. तीन विकेट लेने वाले युवा श्रीलंकाई पेसर मथीषा पाथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चेन्नई सुपर किंग्स VS मुंबई इंडियंस  स्कोरबोर्ड

मुंबई इंडियंस ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा है. चेन्नई से पहले बैटिंग पाने के बाद नयी ओपनिंग जोड़ी के साथ मुंबई की शुरुआत खराब रही. और दोनों ही ओपनर कैमरून ग्रीन (6) और ईशान किशन (7) दहायी का आंकड़ा नहीं छू सके. रोहित शर्मा (0) का खाता न खोलना इंडियंस के लिए कोढ़ में खाज की तरह रहा, लेकिन यहां से एक छोर पर पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले लेफ्टी युवा नेहाल वढेरा (64) ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी कर टैलेंट का परिचय दिया, तो सूर्यकुमार यादव (26) और ट्रिस्टन स्टब्बस (20) ने उन्हें सहारा देने की अच्छी कोशिश की. इससे मुंबई इंडियंस कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 139 रन तक पहुंचने में सफल रहे. चेन्नई के लिए लंकाई युवा मथीशा पथिराना ने तीन, तो चाहर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए. जडेजा ने सूर्यकुमार के रूप में एक विकेट लिया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:


मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चेन्नई सुपर किंग्स  प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा