विज्ञापन

CSK vs MI: 'बेस्ट बॉलर' बनने के बाद युवा पुथुर ने पैर छूकर नीता अंबानी का लिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल

Vignesh Puthur: मुंबई इंडियंस भले ही मैच हार गया, लेकिन युवा विग्नेश पुथुर ने अपनी बॉलिंग ही नहीं, बल्कि बर्ताव से भी सभी का दिल जीत लिया

CSK vs MI: 'बेस्ट बॉलर' बनने के बाद युवा पुथुर ने पैर छूकर नीता अंबानी का लिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल
Vignesh Puthur: विग्नेश की बॉलिंग ही नहीं, बल्कि बर्ताव की भी भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है
नई दिल्ली:

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुंबई की टीम चेन्नई के  हाथों (CSK vs MI) चार विकेट से हार गई, लेकिन 24 साल के विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने फैंस ही नहीं, अपने तो अपने, विरोधी चेन्नई सुपर किंग्स और खासकर एमएस धोनी (MS Dhoni) का दिल भी जीत लिया, जो मैच खत्म होने  बाद इस युवा गेंदबाज का हौसला बढ़ाते दिखाई पड़े. भविष्य के चाइनमैन और अकूत प्रतिभा के धनी कहे जा रहे पुथुर ने मैच में चार ओवरों के कोटे में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

नीता अंबानी के छुए पैर

आप देखिए कि ये विकेट भी चेन्नई कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हूडा जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रहे. और उन्हें मैच के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में  बेस्ट बॉलर मेडल दिया गया. और जब फ्रेंचाइजी ऑनर नीता अंबानी ने उन्हें बैज लगाया, तो इस युवा बॉलर ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके  बाद इस बर्ताव के लिए विग्नेश की चौतरफा प्रशंसा हो रही है कि न केवल यह युवा खिलाड़ी शानदार टैलेंट दिखा रहा है, बल्कि जमीन से भी जुड़ा हुआ है. 

'यह मैंने कभी नहीं सोचा था'

ऑनर से मिले अवार्ड के बाद पुथुर ने कहा, 'मैं मुंबई फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिसने मुझे मैच खेलने का मौका दिया. मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा. मैं बहुत ही खुश हूं. हम यह मैच जीत सकते थे. सभी खास तौर पर कप्तान सूर्या भाई का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बहुत ही ज्यादा समर्थन दिया. इसी वजह से मैंने दबाव महसूस नहीं किया. सभी साथी खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: