
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज के इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं. चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी चल रही है और उसकी टूर्नामेंट में खिताब जीतने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गयी हैं. और अगर ऐसा है, तो उसके लिए यह टीम ही कसूरवार है. अभी भी उसके खिलाड़ियों से जंग उतरा दिखाई नहीं पड़ा है! प्रदर्शन में नियमितता का अभाव रहा है. बहरहाल, प्रशंसकों की चाह में कोई कमी नहीं है और वे निराशा के बावजूद अपनी चहेती टीम का मैच देख रहे हैं और आज भी अपनी इलेवन के बारे में अनुमान लगा रहे हैं.
Let there be action. #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvMI pic.twitter.com/nigdIH5AJ9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 23, 2020
पहले बात मुंबई की कर लेते हैं. मुंबई की टीम तीसरी पायदान पर है और रोहित एंड कंपनी आज का मुकाबला जीतकर फिर से टॉप पोजशीन हथियाने के मूड में है. ऐसे में टीम सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की प्लानिंग बना रही है. इलेवन पर नजर दौड़ा लें.
यह भी पढ़ें: चहल की मंगेतर धनश्री ने अब दुबई में बुर्जखलीफा गाने पर फैंस को दिया डांसिंग चैलेंज, VIDEO
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नॉथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई का अभियान अब जबकि करीब-करीब दम तोड़ चुका है, तो हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट इलेवन में एक-दो बदलाव करें. चलिए चेन्नई की भी संभावित इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए.
एमएस धोनी (कप्तान), फैफ डु प्लेसिस, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, नारायण जगदीशन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं