
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) मुकाबले तक तमाम क्रिकट पंडितों के बीच चर्चा प्ले-ऑफ की टीमों को लेकर सिमट गयी है. जो हालात हालिया मैचों में हुए हैं, उसने हालातों को इतना रोमांचक बना दिया है कि मुंबई इंडियंस (MI) को छोड़कर अभी किसी दूसरी टीम को लेकर यह साफ नहीं हो सका है कि कौन सी टीम प्ले-ऑफ राउंड में जगह बनाएगी. बता दें कि सनराजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब (चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच से पहले तक), राजस्थान रॉयल्स और केकेआर सभी चारों के 13 मैचों से 12-12 प्वाइंट्स हैं. अब जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पहले से ही टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो चुका है, लेकिन आखिरी दौर में पहुंचने के बाद प्ले-ऑफ राउंड में मुंबई को छोड़कर किसी भी टीम की पुष्टि नहीं हो सकती है. अब दो जगह बाकी बची हैं और मुकाबला छह टीमों के बीच हो चला है. और यहां पंजाब फायदे की स्थिति में है.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan ने अवार्ड के साथ शेयर की तस्वीर तो मिस इंडिया ने किया रिएक्ट...
किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए चेन्नई के खिलाफ मैच जीतना होगा. साथ ही, ऐसा भी हो सकता है कि जीत दर्ज करने के बावजूद उसे आखिरी पलों तक गणित, अगर-मगर और दुआओं पर निर्भर रहना पड़े. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थोड़ी फायदे की बात यह है कि उसका नेट-रन-रेट कोलकाता, राजस्थान, आरसीबी और तीसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा है. अब आप चारों टीमों के नेट रन रेट पर भी नजर डाल लें.
टीम नेट-रन-रेट
आरसीबी -0.145
पंजाब -0.133
राजस्थान -0377
केकेआर -0.467
..तो यह स्थिति चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले के नेट रन रेट की है. मुंबई पहले से ही प्ले-ऑफ में जा चुकी है, चेन्नई बाहर हो चुकी है. ऐसे में प्ले-ऑफ की जंग बहुत ही रोमांचक हो गई है. अब रोमांच की पराकाष्ठा छू रहे हालात में यह देखने की बात होगी कि किसकी किस्मत का उंट जाकर प्ले-ऑफ मैं बैठता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं