
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) जैसे-जैसे अपने आखिरी राउंड की तरफ बढ़ रही है, तो इसमें अप्रत्याशित रिजल्ट भी दिख रहे हैं. शनिवार को लीग के दो बड़े अप्रत्याशित या बहुत हद तक उलटफेर मुकाबले भी देखने को मिले. पहले मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया है, तो दूसरे मैच में अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए जूझ रहे कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई (CSK vs KKR) को छह विकेट से हरा दिया. और केकेआर की इस जीत में एक बार फिर अब बड़े स्टार का दर्ज पा चुके रिंकू सिंह ने 43 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों से 54 रन की पारी खेली. इसके लिए रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
SPECIAL STORIES:
"धोनी को चाहने वालों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए", हरभजन ने चेन्नई कप्तान को दी यह सलाह
इस पारी के साथ ही रिंकू अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें नंबर पर आ गए हैं. रिंकू सिंह के 13 मैचों में 50.87 के औसत से 407 रन हैं. इसमें वह पांच बार नाबाद रहे हैं. और अगर वह चेन्नई के खिलाफ रन आउट न होते, तो कौन जानता है कि वह औसत के मामले में शीर्ष पर पहुंच जाते.
यहां कई ऐसे बल्लेबाज हैं हैं, जिन्होंने रिंकू से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन जब बात औसत की आती है, तो यह लेफ्टी फिलहाल दूसरे नंबर पर है. और यह वह पहलू है, जिसे अगले दौरे में भारतीय टी20 टीम के चयन के दौरान सेलेक्टरों के लिए अनदेखी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. मिड्ल-लो ऑर्डर में रिंकू ने दिखाया है कि वह न केवल तेज गति से रन बनाना जानते हैं, बल्कि उन्हें मैच को फिनिश करना भी बखूबी आता है.
वैसे जब बात औसत की आती है तो रिंकू से रनों में बेहतर बाकी बल्लेबाजों में फैफ (57.36) का औसत ही बेहतर है, जबकि उनसे इतर जयसवाल (47.91), कॉनवे (49.80), सूर्यकुमार यादव (43.54), शुभमन गिल (43.18), विराट कोहली (39.81) और ऋतुराज गायकवाड़ (36.63) रिंकू से पीछे ही हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं