Chennai vs Kolkata, Final: शुबमन गिल के पास यादगार पारी से समापन करने का मौका है.
पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से दुनिया भर के करोड़ों फैंस को अपने मैजिक से बांधने वाली जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आज समान होने जा रहा है. और चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के करोड़ों चाहने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर चुके हैं. टीम धोनी अभी तक तीन खिताब अपनी झोली में डाल चुकी है, तो केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन रहा है. कुल मिलाकर एक माउथ वॉटरिंग मुकाबला है और बहुत ही रोचक क्रिकेट दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर होने जा रही है. आज विजयदशमी का दिन है. फैंस की छुट्टी है और दोनों ही टीमों के प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले को लेकर कई बहुत ही खास बाते हैं, जो आप नहीं ही जानते होंगे. ऐसी ही 10 खास बातें हम आपके लिए लकर आए हैं. गौर फरमा लीजिए:
1. केकेआर ने इस साल जब-जब पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, तो उसने छह में से पांच बार सामने वाली टीम का 140 रनों से पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया
2. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिछले आठ मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला अपनी झोली में डाला है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि टॉस जीतने वाला कप्तान फाइनल में क्या करने जा रहा है.
3. इस सीजन में चेन्नई के मोईन अली सबसे इकॉनमिक बॉलर रहे हैं. ऑफ स्पिन करने वाले मोईन ने 6.4 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए हैं. और वह सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे बॉलरों से भी कंजूस साबित हुए हैं.
4. इस सीजन में सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना सौ फीसद रिकॉर्ड बरकरार रखा है. चेन्नई ने छह में से छह मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. ऐसे में साफ है कि अगर टॉस एमएस धोनी जीतते हैं, तो वह क्या करने जा रहे हैं.
5. ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में टॉप पर चल रहे केएल राहुल से सिर्फ 23 रन ही पीछे हैं. राहुल के खाते में 626 रन हैं और उम्मीद है कि आज गायकवाड़ यह आंकड़ा पर कर सेलेक्टरों को प्रभावित करने का बड़ा मौका जाया नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video
6. चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत में पहले चरण में मिड्ल ओवरों में 9.44 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए थे, लेकिन यह यूएई की पिचों पर यह औसत 6.85 का रह गया है.
7. मिड्ल ओवरों में केकेआर की गेंदबाजी में खासा सुधार हुआ है. भारत में केकेआर ने मिड्ल ऑर्डर में 7 पारियों में 13 विकेट चटकाए थे और इकॉनमी रेट 8.14 रहा था, लेकिन यूएई में उसके गेंदबाजों ने इस दौरान 9 पारियों में 29 विकेट लिए हैं और इकॉनमी रेट 6.1 का रहा है.
8. दुबई में खेले गए मैचों में फैफ डु प्लेसी चेन्नई के लिए थोड़ा चिंता का विषय बने हुए हैं. फैफ ने यहां चार पारियों में 0, 10, 76 और 1 का स्को किया है. आज उनके पास इस रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है.
9. बुधवार को दूसरे क्वालीफायर से पहले आंद्रे रसेल बॉलिंग कर रहे थे. तब से खासा समय समय हो चुका है और रसेल फाइनल में केकेआर की फाइनल इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
10. आईपीएल के इतिहास में अभी तक दोनों टीमें 24 बार एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ चुकी हैं. इनमें सीएसके 16 मैच जीतने में सफल रही है. इसमें से साल 2019 से अभी तक चेन्नई ने पांच मैच तो पिछले छह मैचों के दौरान ही जीते हैं, जो बताता है कि टीम धोनी आज ज्यादा बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं