
शुक्रवार को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को फाइनल में 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता, तो चेन्नई के खिलाड़ी मुकाबला खत्म होते ही जश्न में डूब गए. और आखिर खुश होने वाली बात ही थी. कोरोनाकाल में बीच में ब्रेक आने के बाद फिर से खिताब जीतना, बायो-बबल में रहने आदि तमाम बातों को मिलाकर खिलाड़ियों ने काफी त्याग किया था. ऐसे में जश्न तो बनता ही है, लेकिन जीत के बाद विंडीज के ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. ये दोनों ही जीत के बाद चैट सेशन में सीएसके का थीम सांग- वी आर द चेन्नई ब्वॉयज- गाते दिखायी पड़े. इन दोनों के इस वीडियो क्लिप को आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है.
M. O. O. D of the Champions! #VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL | @msdhoni | @DJBravo47 | @imjadeja
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
Scorecard https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/T7J7tr77Z1
वीडियो पोस्ट होने के बाद यह वीडियो फैंस के बीच एकदम से हिट हो गया और 12 घंटे के भीतर ही वीडियो को 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
फैंस को यह वीडियो बहुत ही पसंद आ रहा है
Time to defend the title next year & make it 5-5!!!#csk#yellove#Congratulations
— Tejas S Mishra (@tejasmishra1997) October 15, 2021
The Legend adds another trophy in the cabinet 3 ICC trophies 4 times IPL Champions 2 times CLT20
— Mohammed Ibrahim (@Mohamme45886989) October 15, 2021
CONGRATULATIONS CSK I'M SO PROUD OF YOU FAF DU PLESSIS
— Ozo's 1.5M????????(@EarthyGemini) October 15, 2021
फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 192 रन बनाए थे. चेन्नई को यहां तक पहुंचाने में फैफ डु प्लेसी के 59 गेंदों पर 86 रन का बहुत ही अहम योगदान रहा. फैफ डु प्लेसी ही मैन ऑफ द मैच चुने गए. केकेआर ने 193 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए बहुत ही शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके मिड्ल ऑर्डर की एकदम से हवा निकल गयी. और बेहतरीन शुरुआत के बावजूद केकेआर ने मैच गंवा दिया.
यह भी पढ़ें:
मोईन अली की भविष्यवाणी, यह भारतीय बल्लेबाज जल्द ही देश के लिए खेलेगा
खिताब जीतने के बाद सीएसके पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ के, इस खिलाड़ी ने जीती सबसे ज्यादा इनामी रकम
हे भगवान! भारतीय पूर्व अंडर-19 कप्तान ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं