
IPL Final CSK vs GT: बारिश के कारण 28 मई को सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मैच नहीं हो सका. ऐसे में अब यह फाइनल मैच रिजर्व डे यानी आज 29 मई को खेला जाएगा. बता दें कि अंपायर ने कल पूरी कोशिश की थी कि मैच को कराया जा सके, लेकिन कभी बारिश रूकती थी, कभी तेज शुरू हो जाती थी. जिसके कारण आखिर में मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट करना पड़ा. वहीं, सोमवार को यानी आज भी बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. बता दें कि यदि बारिश हुई और मैच नहीं हो पाया तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी. दरअसल, लीग स्टेज में गुजरात की टीम नंबर वन टीम थी. वहीं, चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर थी. ऐसे में नंबर वन पर रहने वाली टीम गुजरात को चैंपिनयन बना दिया जाएगा.
IPL 2023 Final Weather Update: GT vs CSK फाइनल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम, मैच हो पाएगा या नहीं ?
सुपरओवर से हो सकता है फैसला
यदि आज भी बारिश खेल बिगाड़ती है तो अंपायर मैच को सुपरओवर तक ले जा सकते हैं. यदि आज रात 12.06 Am तक मैच नहीं कराया जा सका तो फिर अंपायर सुपरओवर की ओर अपना रुख करेंगे. और 12 गेंद का फाइनल हो पाएगा. लेकिन फैन्स चाहेंगे कि मैच पूरा हो सके.
Super Over will determine IPL 2023 Winner if the match is not possible even today.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2023
- If Super Over is not also possible, Gujarat Titans will win IPL 2023. pic.twitter.com/lb2WF6pdTe
कैसा रहेगा मौसम
वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक आज यानी 29 मई को अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और साथ बारिश की संभावना कम होगी. वहीं, मैच के समय यानी शाम 7-8 बजे के बाद बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन बारिश होने की संभावना कम बताई जा रही है
--- ये भी पढ़ें ---
* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं