विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

CSK vs DC: आखिरकार कोच फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को इस बात के लिए राज कर ही लिया

CSK vs DC: पिछले मैच में राजस्थान केखिलाफ एमएस धोनी ने तब अपने स पहले सैम कुरेन और रितुराज को बैटिंग के लिए भेज दिया, जब चेन्नई को जीतने के लिए 217 रन का पीछा कर रहा था. वैसे चर्चा इस बात की भी हो रही थी कि रनों से भरी पिच पर धोनी ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान को बैटिंग क्यों थमायी

CSK vs DC: आखिरकार कोच फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को इस बात के लिए राज कर ही लिया
CSK vs DC: कप्तान एमएस धोनी और कोच फ्लेमिंग
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद चेन्नई के प्रशंसक अभी तक एमएस धोनी (MS Dhoni) से खासे नाराज हैं. अभी तक एमएस (MS Dhoni) के प्रति चेन्नई के फैंस का गुस्सा और नाराजगी दूर नहीं हुई है. पिछले मैच में राजस्थान केखिलाफ एमएस धोनी ने तब अपने स पहले सैम कुरेन और रितुराज को बैटिंग के लिए भेज दिया, जब चेन्नई को जीतने के लिए 217 रन का पीछा कर रहा था. वैसे चर्चा इस बात की भी हो रही थी कि रनों से भरी पिच पर धोनी ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान को बैटिंग क्यों थमायी, तो आखिरी ओवरों में एमएस धोनी की बैटिंग पर भी गौतम गंभीर ने सवाल खड़ा करते हुए निशाना साधा था.  

यह भी पढ़ें: पंजाब से मिली हार के बाद विराट को लगा बड़ा झटका,12 लाख का लगाया गया जुर्माना

धोनी राजस्थान के खिलाफ सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और ज्यादा लोगों का मानना है कि अगर एमएस ऊपरी क्रम पर आते, तो सीएसके मैच जीत जाता. बहरहाल, अब खबर आ रही है कि कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को दिल्ली के खिलाफ ऊपरी क्रम में बैटिंग करने के लिए राजी कर लिया है. सूत्रों के अनुसार इस विषय को लेकर सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने धोनी से बहुत ही देर तक बात की और भारतीय पूर्व कप्तान को टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए राजी कर लिया.  फ्लेमिंग ने एमएस से कहा कि पिच पर अगर वह अच्छा समय गुजारना चाहते हैं, तो नंबर-4 या पांच पर बैटिंग करें. 

यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा मौसम, और पिच रिपोर्ट, कहां-कैसे देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग-लाइव टेलीकास्ट

वैसे जब तमाम आलोचक राजस्थान से हार के बाद एमएस धोनी की आलोचना कर रहे थे, तो फ्लेमिंग ने उनका बचाव किया था. और इसे समझा जा सकता है कि  सार्वजनिक मंच पर फ्लेमिंग को एमएस का बचाव करना ही था. लेकिन अब एमएस को ऊपरी क्रम पर बैटिंग के लिए मनाने के बाद समझा जा सकता है कि फ्लेमिंग भी तब एमएस के इतना नीचे बैटिंग करने से खुश नहीं थे.  तब फ्लेमिंग ने कहा था कि एमएस ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले साल भर के भीतर ज्यादा क्रिकेटर नहीं खेली. हर शख्स धोनी से वैसे ही बैटिंग की उम्मीद करता है, जैसी वह करते रहे हैं. फिलहाल ऐसा होते नहीं दिखा और इसमें थोड़ा समय लग सकता है. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com