सुरेश रैना के संन्यास पर CSK ने बनाया खास VIDEO, फैंस हुए इमोशनल

सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले जिसमें उन्होंने 5528 रन 32.52 की औसत से रन बनाए. रैना के नाम आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं. अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले रैना भारत के 12वें खिलाड़ी थे. 

सुरेश रैना के संन्यास पर CSK ने बनाया खास VIDEO, फैंस हुए इमोशनल

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को भी कहा अलविदा

नई दिल्ली:

सुरेश  रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. अब वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. मंगलवार को रैना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में रैना के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गई हैं. वीडियो को देख फैंस काफी इमोशनल नजर आए. सुरैश रैना को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में "चिन्ना थाला" भी कहा जाता है.  रैना ने अपने ट्वीट में फैन्स को उनके हमेशा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है. रैना ने ट्वीट किया और लिखा,  'अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं.

सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले जिसमें उन्होंने 5528 रन 32.52 की औसत से रन बनाए. रैना के नाम आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं. अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले रैना भारत के 12वें खिलाड़ी थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com