विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

IPL 2024: 'नाम तो सुना होगा', CSK कोच फ्लेमिंग के एक्सपेरिमेंट ने बरपाया कहर, GT के गेंदबाज़ों की ऐसे की कुटाई

Stephen Flaming on Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर पावरप्ले में अपना जलवा बिखेरा और सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन बनाए.

IPL 2024: 'नाम तो सुना होगा', CSK कोच फ्लेमिंग के एक्सपेरिमेंट ने बरपाया कहर, GT के गेंदबाज़ों की ऐसे की कुटाई
Rachin Ravindra vs GT IPL 2024

Rachin Ravindra Batting vs GT: बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रयास ने चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीज़न में गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT IPL 2024) के खिलाफ 206/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे (Shivam Dube) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के विध्वंस के बाद जीटी को चेपॉक में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना होगा. बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट खोने के बावजूद शानदार शुरुआत की. न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर पावरप्ले में अपना जलवा बिखेरा और सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन बनाए.

उन्होंने रन बनाने की ज़िम्मेदारी ली, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने दूसरे छोर पर आदर्श समर्थन प्रदान किया. रचिन की आतिशी पारी ने जीटी के खिलाफ सीएसके के लिए लगातार तीसरी 50 से अधिक की शुरुआती साझेदारी की. स्ट्राइक रोटेशन से लेकर सहजता से बाउंड्री हासिल करने तक रचिन का बदलाव देखने लायक था क्योंकि उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. राशिद खान ने रचिन के आक्रमण को समाप्त कर दिया लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रयास से सीएसके को 69/1 का स्कोर बनाने में मदद मिली.

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इंडियन प्रीमियर में पदार्पण पर "वास्तव में उत्साहजनक प्रदर्शन" के लिए रचिन रवींद्र (Stephen Fleming on Rachin Ravindra) की प्रशंसा की थी.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com