सुरेश रैना 33 वर्ष के हुए , वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्‍मण, हरभजन सह‍ित कई क्र‍िकेटरों ने दी शुभकामना

सुरेश रैना 33 वर्ष के हुए , वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्‍मण, हरभजन सह‍ित कई क्र‍िकेटरों ने दी शुभकामना

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना बुधवार को 33 वर्ष के हो गए

खास बातें

  • शॉर्टर फॉर्मेट में सुरेश रैना का है बेहतरीन र‍िकॉर्ड
  • बैट‍िंग के अलावा बॉल‍िंग, फील्‍ड‍िंग में भी बेहतरीन
  • मौजूदा क्र‍िकेटरों में धवन और चहल ने भी दी बधाई
नई द‍िल्‍ली:

Suresh Raina: शॉर्टर फॉर्मेट के क्र‍िकेट में टीम इंड‍िया के प्रमुख बल्‍लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina)बुधवार को 33 वर्ष के हो गए. रैना के बर्थडे (Birthday) पर देश के कई पूर्व और वर्तमान क्र‍िकेटरों ने उन्‍हें बधाई दी है. इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना का शॉर्टर फॉर्मेट के क्र‍िकेट का र‍िकॉर्ड बेहतरीन है. बल्‍लेबाजी के अलावाव ऑफ स्‍प‍िन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्‍ड‍िंग से भी वे टीम के ल‍िए उपयोगी साब‍ित होते हैं. उन्‍होंने 18 टेस्‍ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व क‍िया. रैना को बर्थडे पर शुभकामनाएं देने वालों में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्‍मण, मोहम्‍मद कैफ, श‍िखर धवन, युजवेंद्र चहल और हरभजन स‍िंह शाम‍िल हैं.

टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाज की हो रही तलाश,  सुरेश रैना बोले, 'मैं हूं ना'


18 टेस्‍ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन बनाने के अलावा 13 व‍िकेट भी रैना ने हास‍िल क‍िए हैं. वनडे और टी20 मैचों में रैना भारतीय टीम के ल‍िए कई बेहतरीन पार‍ियां खेल चुके हैं. उन्‍होंने 226 मैचों में 35.31 के औसत से अब तक 5615 रन बनाए हैं ज‍िसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शाम‍िल हैं. वनडे इंटरनेशनल में नाबाद 116 रन रैना का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. 78 टी20 मैचों में रैना ने 1605 रन बनाए हैं ज‍िसमें एक शतक और पांच अर्धशतक हैं. टी20I में रैना का सर्वोच्‍च स्‍कोर 101 रन है जो उन्‍होंने वर्ष 2010 में दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ बनाए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: प‍िंक बॉल टेस्‍ट को लेकर व‍िकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से बातचीत