क्राइस्‍टचर्च में फायरिंग की घटना से खेल जगत स्‍तब्‍ध, क्रिकेटरों ने इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया...

क्राइस्‍टचर्च में फायरिंग की घटना से खेल जगत स्‍तब्‍ध, क्रिकेटरों ने इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया...

Christchurch की मस्जिद में हुई फायरिंग की घटना में 40 लोगों की मौत हुई है

खास बातें

  • फायरिंग की घटना में बाल-बाल बची बांग्‍लादेश टीम
  • न्‍यूजीलैंड-बांग्‍लादेश के बीच कल से होने वाला टेस्‍ट रद्द
  • लक्ष्‍मण, अश्विन सहित कई क्रिकेटरों ने घटना की निंदा की

Christchurch Mosque Shooting: न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के क्राइस्‍टचर्च (Christchurch) शहर की मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इस घटना को मानवता के खिलाफ करार दिया है. शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में भ्रमणकारी बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के सदस्‍य बाल-बाल बचे. बांग्‍लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) इस समय क्रिकेट सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड के दौरे पर है. खुशकिस्‍मती से टीम के मस्जिद में प्रवेश करने से पहले ही फायरिंग शुरू हो गई और खिलाड़ी बच गए. फायरिंग की इस घटना में आतंकी हाथ होने की की पुष्टि हो गई है. मस्जिद में हमले की घटना के बाद बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार से होने वाले टेस्‍ट मैच को रद्द कर दिया गया है.

क्राइस्‍टचर्च घटना ने पाकिस्‍तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर हुए आतंकी हमले की दिलाई याद

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के प्रवक्‍ता जलाल यूनुस ने बताया कि टीम के ज्‍यादातर सदस्‍य मस्जिद के अंदरप्रवेश करने वाले ही थी कि फायरिंग शुरू हो गई. उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ी सुरक्षित हैं लेकिन वे इस घटना के कारण मानसिक सदमे की स्थिति में हैं. समूचे खेल जगत ने इस घटना की पुरजोर निंदा की है. न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशाम ने कहा कि आज का दिन भयानक है. फायरिंग की घटना से व्‍यथित और दुखी हूं. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्‍लेंघन ने ट्वीट किया, 'क्राइस्‍टचर्च की मस्जिद में हुई फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों  के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.' भारत के क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण और वीवीएस लक्ष्‍मण ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किए हैं.


 

 

 

 

 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद यहां न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. एनजेडसी ने ट्वीट किया, "क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं." इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया. उन्‍होंने कहा, "क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है." हमले के समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मस्जिद के पास मौजूद थे लेकिन वह घटनास्थल से सुरक्षित निकले में कामयाब रहे.