IPL 2021 के टाले जाने के बाद भी अपने देश नहीं लौट पाएंगे AUS खिलाड़ी, BCCI के सामने है यह बड़ी समस्या

IPL 2021: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी शेयर की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा है, 'अपनी सरकार के मानदंडों में छूट की मांग नहीं करेंगे, हम कम से कम 15 मई तक भारत से यात्रा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं और इस मामले में किसी प्रकार की छूट की मांग नहीं करेंगे.

IPL 2021 के टाले जाने के बाद भी अपने देश नहीं लौट पाएंगे AUS खिलाड़ी, BCCI के सामने है यह बड़ी समस्या

IPL 2021 के टाले जाने के बाद भी अपने देश नहीं लौट पाएंगे AUS खिलाड़ी

IPL 2021: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी शेयर की है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 15 मई के बाद ही अपने देश वापस लौट सकते हैं.. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा है, 'अपनी सरकार के मानदंडों में छूट की मांग नहीं करेंगे, हम कम से कम 15 मई तक भारत से यात्रा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं और इस मामले में किसी प्रकार की छूट की मांग नहीं करेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है.  

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीज़न के स्थगित होने के साथ कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर देश में बढ़ते COVID-19 संकट के बीच फंसे हुए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे टूर्नामेंट को स्थगित करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले का सम्मान करते हैं. आईपीएल के स्थगित होने के बाद क्रिकेटर और फ्रेंचाइजी भी लगातार ट्वीट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

बता दें कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी लीग का हिस्सा हैं, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), स्टीव स्मिथ (दिल्ली कैपिटल्स), और पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइटों को 15 मई तक के लिए बैन कर रखा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस अपने देश भेजना बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चुनौती है. 


बीसीसीआई ने कहा है कि उनकी टीम विदेशी खिलाड़ियों को सही सलामत अपने देश भेजेगी, उसको लेकर योजनाएं बनाई जा रही है. आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने पर यह बात भी सामने आ रही है कि इस साल होने वाला टी20 विश्व कप भारत में न होकर यूएई में होगा. आईसीसी इस बारे में बीसीसीआई के संपर्क में है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com