
Cricket Australia picks Test team of the Year 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाते हुए पैट कमिंस को टेस्ट टीम 'ऑफ द ईयर' का कप्तान नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. वहीं, टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पसंद युवा यशस्वी जायसवाल बने बने हैं. जायसवाल के साथ बेन डकेट को भी बतौर ओपनर इस टीम में चुना गया है. इसके अलावा नंबर तीन पर जो रूट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस खास टीम में जगह दी है.
What a year from this XI including Jasprit Bumrah who leads the side 🙌
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 31, 2024
Full story: https://t.co/zM0nfiRxz9 pic.twitter.com/cn8Zu7zlxw
YOU'VE TO FEEL FOR JASPRIT BUMRAH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
- 30 wickets in a series with 4 five wicket hauls, but still India couldn't win the Border Gavaskar Trophy in Australia. His heroics will be remembered for ages!! 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/CD5TvGEEI1
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने मचाई खलबली
इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने अपनी गेंदाबजी से करिश्मा किया और अबतक कुल 30 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था.
साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
दूसरी ओर जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बुमराह ने इस साल 1478 रन बनाए हैं. वहीं, साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट सबसे आगे हैं. जो रूट ने इस साल 1556 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं