
CPL 2020: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 8वां सीजन 18 अगस्त से शुरू होगा. बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जायेंगे. सीपीएल (CPL 2020 Schedule) के पहले मैच में पिछले साल की उप विजेता गुयाना एमेजन वारियर्स का सामना त्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) से होगा। फाइनल 10 सितंबर को खेला जायेगा. बता दें कि ऐसा पहली बार होने वाला है जब भारतीय क्रिकेटर भी सीपीएल (Caribbean Premier League 2020) में खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई के 48 साल के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे (Pravin Tambe) टीकेआर की ओर से खेलेंगे, जिन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.
Pravin Tambe will be playing for Trinbago Knight Riders in the upcoming edition of CPL. He's the oldest player to take part in any T20 league.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2020
बता दें कि टूर्नामेंट के 23 मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम (The Brian Lara Cricket Academy) में खेले जाएंगे तो वहीं क्वीनंस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में टूर्नामेंट के 10 मैच खेले जाने वाले हैं. ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में ही सीपीएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं.
भारत के समयनुसार मैच का लाइव टेलीकास्ट
सीपीएल 2020 में एक दिन में दो मैच खेले जाने हैं. वीक डे में खेले जाने वाले पहले मैच का टाइमिंग भारत के समय अनुसार शाम साढ़े 7 बजे है तो वहीं दूसरा मैच की टाइमिंग भारत के समयनुसार सुबह 3 बजे हैं. वहीं बात करें सीपीएल 2020 के वीकेंड के मैच भारत के समय शाम साढ़े 7 बजे और रात साढ़े 11 बजे से शुरू होंगे.
With no crowds, good to see CPL trying to eye the Indian market with making one match ideal for the viewers.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2020
Weekdays - 7.30 pm & 3 am IST
Weekends - 7.30 pm & 11.30 pm IST
2 matches each from Tuesday to Sunday.
CPL 2020 का लाइव टेलीकास्ट (live telecast in India)
सीपएल 2020 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोटर्स 1 HD पर देख सकते हैं.
CPL 2020 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (CPL 2020 live streaming in India)
सीपीएल 2020 का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा.
BREAKING: Hero CPL 2020 Fixtures announced! Read More: https://t.co/eaY4urkgKK #CPL20 #cricketplayedlouder pic.twitter.com/LHuSp1lzYg
— CPL T20 (@CPL) July 27, 2020
टीमें इस प्रकार हैं.
गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors)
इमरान ताहिर,निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रॉस टेलर,शिमरोन हेटमायर,क्रिस ग्रीन,कीमो पॉल, शेरफेन रूदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड,नवीन उल हक,चंद्रपॉल हेमराज,केविन सिनक्लेर,एश्मेड नेड,ओडीन स्मिथ,एंथनी ब्राम्बले,जसदीप सिंह,किसोनडथ मैगरम
जमैक तलावाहस (Jamaica Tallawahs)
आंद्रे रसेल , संदीप लामिचाने, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), मुजीब उर रहमान, ग्लेन फिलिप्स, चैडविक वॉल्टन, ओशेन थॉमस, आसिफ अली, फिडेल एडवर्डस, जर्मन ब्लैकवुड, प्रेस्टन मैकविन,निकोलस किरटन,रमाल लुईस, नकरुमाह बोनर, वीरासमी पुर्मावू,रैनन परसौद
सेंट लूसिया जोक्स (St Lucia Zouks)
डैरेन सैमी (कप्तान), रोस्टन चेज, मोहम्मद नबी, नजीबउल्लाह जादरान, आंद्रे फ्लैचर, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुजेलेजिन,चेमार होल्डर, ओबेड मैकॉय, रहकीम कॉर्नवॉल. मार्क देयल, जहीर खान, किमानी मेलियस, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, जेविल ग्लेन, साद बिन जफर
ट्रिनबोगा नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders)
ड्वेन ब्रावो, काइरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो,फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस,खैरी पिएरे, टिम सिफर्ट, सिकंदर रजा, एंडरनसन फिलीप, प्रवीण तांबे, जेडन सील्स, आमिर जंगू, टायन वेबस्टर,अकील होसिन, मुहम्मद अली खान
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts & Nevis Patriots)
क्रिस लिन, बेन डंक, एविन लुईस, निक कैली, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेन, दिनेश रामदिन, रयाद एमरिट (कप्तान), इमरान खान, अल्जारी जोसेफ, जोसुआ डी सिल्वा, डोमिनिक ड्रेक्स, कॉलिन अर्चीबेल्ड, जौं रस जगेसार,जमाहार हैमिल्टन
बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents)
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, कोरी एंडरसन, शमारह ब्रूक्स,मिचेल सैंटनर, जॉनसन चार्ल्स,शाई होप, हेडन वॉल्श जूनियर,एश्ले नर्स, जॉनथन कार्टर,रेमन रीफर,काइल मेयर्स,जोसुआ बिशप,नयिम यंग, जस्टिन ग्रीव्स,कियोन हार्डिंग, शयन जहांगीर
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं