'कोरोना' के खौफ के बीच चीनी लोगों पर बरसे शोएब अख्‍तर, बोले- उनकी खाने की आदतों के कारण...

शोएब अख्‍तर ने कहा-मुझे समझ नहीं पा रहा हूं कि लोगों को क्यों चमगादड़ जैसी चीजें खानी हैं, उनका खून पीना है..मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं.

'कोरोना' के खौफ के बीच चीनी लोगों पर बरसे शोएब अख्‍तर, बोले- उनकी खाने की आदतों के कारण...

Shoaib Akhtar ने कहा, चीन के लोगों की ईटिंग हेविट्स के कारण दुनिया खतरे में हैं

खास बातें

  • चीनी लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई
  • कहा, उनकी ईटिंग हेविट्स से दुनिया है खतरे में
  • आखिर चमगादड़ और कुत्‍ता खाने की क्‍या जरूरत है

Coronavirus outbreak: पाकिस्‍तान के दिग्‍गज तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ (Coronavirus outbreak) को लेकर चीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. शोएब ने दोटूक लहजे में कहा है कि चीन के लोगों (Chinese people) की ईटिंग हेविट्स के कारण दुनियाभर के लोग खतरे में हैं. उन्‍होंने कहा कि जब इतना कुछ खाने के लिए है तो चीन के लोगों को चमगादड़ और कुत्ता खाने की क्या जरूरत है? पाकिस्‍तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं चीनी लोगों के खिलाफ नहीं, लेकिन उनकी खाने की आदतों के कारण आज दुनिया बड़े खतरे से गुजर रही है.' 

शोएब ने अपने यू-ट्यूब  चैनल पर कहा-मुझे समझ नहीं पा रहा हूं कि लोगों को क्यों चमगादड़ जैसी चीजें खानी हैं, उनका खून पीना है..मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं. मुझे समझ नहीं आता कि आप कैसे चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली जैसी चीजें खा सकते हैं. अब पूरी दुनिया ही खतरे में है, टूरिज्म इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है, इकोनॉमी बुरी तरह गिर गई है, पूरी दुनिया मुश्किल में है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्‍लेबाजों के लिए खौफ का पर्याय बनते रहे शोएब अख्‍तर ने आगे कहा, 'मैं चीनी लोगों के खिलाफ नहीं हूं. मैं समझता हूं कि यह आपका कल्चर है, लेकिन इससे आपको फायदा नहीं मिल रहा है और इससे इंसानियत की मौत हो रही है. मैं आपको यह नहीं कह रहा कि आप चीनी लोगों को बायकॉट करें, लेकिन इसके लिए कुछ नियम, कायदा-कानून होना चाहिए. आप इस तरह से कुछ भी नहीं खा सकते.'