विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

बल्लेबाजी के लिए मैं-मैं करते दिखे ऋषभ और हार्दिक पांड्या, फिर पंत हुए मायूस -देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत और पांड्या दोनों एक ही जगह बैठे हुए हैं और  सूर्यकुमार के आउट होने के बाद वैसे तो पंत को बल्लेबाजी के लिए आना था लेकिन रोहित शर्मा ने अचानक से हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया. 

बल्लेबाजी के लिए मैं-मैं करते दिखे ऋषभ और हार्दिक पांड्या, फिर पंत हुए मायूस -देखिए VIDEO
भारत एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका के साथ मुकाबला खेल रहा था
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. आज भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत की जगह हार्दिक पांड्या को भेजा गया. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत और पांड्या दोनों एक ही जगह बैठे हुए हैं और  सूर्यकुमार के आउट होने के बाद वैसे तो पंत को बल्लेबाजी के लिए आना था लेकिन रोहित शर्मा ने अचानक से हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया. 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों कप्तान की तरफ देखकर असमंजस में हैं कि किसको बल्लेबाजी के लिए जाना है, आखिरकार हार्दिक को  समझ आया कि उन्हें ही  बल्लेबााजी के लिए जाना है बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ है. सोशल मीडिया पर इस वाडियो पर काफी कॉमेंट किए जा रहे हैं कि टी20 में ऋषभ पंत सितारे बुलंद नहीं हैं. उनको पहले दिनेश  कार्तिक की जगह टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उनके  बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: