
Yashasvi Jaiswal in IPL: IPL टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 प्रारूप में उन्हें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों से चुनौती मिल रही है, जो शानदार फॉर्म में हैं. इस बीच युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि आगामी आईपीएल 2025 जायसवाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह उनके लिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह बनाने का सुनहरा अवसर हो सकता है.
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देगा जायसवाल को मौका
ज्वाला सिंह का कहना है कि जायसवाल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कई अर्धशतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट भी अच्छी रही है, लेकिन उन्हें पिछले कुछ सीरीज में टीम से बाहर रखा गया था. "मैं यह मानता हूं कि इस साल का आईपीएल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें हाई प्रेशर वाले कई मुकाबले होंगे. यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह टी20 विश्व कप टीम में वापसी के लिए काफी मददगार साबित होगा," सिंह ने कहा. यशस्वी जायसवाल अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बना चुके हैं.
आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच
ज्वाला सिंह ने आईपीएल को भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मंच करार दिया, जिससे नए सितारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. "आईपीएल ऐसा मंच है, जहां से हर साल कई खिलाड़ी उभरते हैं. चयनकर्ता इस टूर्नामेंट को बहुत गंभीरता से देखते हैं और अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलती है," उन्होंने कहा. "यशस्वी पहले भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर वह इस साल भी कुछ बड़े स्कोर बनाते हैं, तो टीम में वापसी की संभावना बढ़ जाएगी." इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी को अपने पूर्व सलामी जोड़ीदार जोस बटलर के बिना खेलना होगा, जो अब गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं.
ज्वाला सिंह ने माना कि बटलर की गैरमौजूदगी जायसवाल को महसूस होगी. "यशस्वी हमेशा बटलर को 'जोस भाई' कहकर बुलाते थे और उनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते थे. जब आप किसी के साथ लंबे समय तक खेलते हैं, तो नए साथी के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लगता है," सिंह ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पास एक मजबूत टीम है और जायसवाल को सही जोड़ीदार जरूर मिलेगा.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं जायसवाल
ज्वाला सिंह ने उम्मीद जताई कि यशस्वी जायसवाल इस बार आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. "मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. एक क्रिकेटर के तौर पर जो सपना मैंने देखा था, वह मेरा शिष्य पूरा कर रहा है. वह मेरे लिए सिर्फ एक छात्र नहीं, बल्कि परिवार की तरह हैं. मेरा सपना है कि वह एक दिन भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हों," सिंह ने कहा.
उन्होंने आगे कहा, "अगर यशस्वी मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की मानसिकता के साथ उतरते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा. मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल के टॉप स्कोरर के रूप में उभरेंगे." आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से हो रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल इस मंच पर खुद को कैसे साबित करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं