पाक‍िस्‍तान U19 टीम के कोच Ejaz Ahmed का दावा, वर्ल्‍डकप में भारत को हरा सकती है हमारी टीम

Ejaz Ahmed: एजाज ने कहा, ‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है.’

पाक‍िस्‍तान U19 टीम के कोच Ejaz Ahmed का दावा, वर्ल्‍डकप में भारत को हरा सकती है हमारी टीम

अंडर 19 वर्ल्‍डकप में ह‍िस्‍सा लेने वाली पाक‍िस्‍तान टीम

खास बातें

  • कहा, हम एक-दूसरे से खेलते हैं तो ज्‍यादा जुनूनी हो जाते हैं
  • कहा-टूर्नामेंट के ल‍िए हमने की है जोरदार तैयारी
  • भारत है अंडर 19 वर्ल्‍डकप का गत चैंप‍ियन
कराची:

Ejaz Ahmed: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद (Ejaz Ahmed) ने दावा क‍िया है कि उनकी टीम (Pakistan U19 Team) दक्षिण अफ्रीका में आयोज‍ित होने वाले आगामी आईसीसी अंडर19 वर्ल्‍डकप (U19 World Cup) में गत चैम्पियन और चिर प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम को हरा सकती है. पाक‍िस्‍तान के ल‍िए 60 टेस्‍ट और 250 वनडे मैच खेलने वाले एजाज अहमद ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं. इसलिये हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था.'

पाक‍िस्‍तान ने Naseem Shah को U-19 वर्ल्‍डकप टीम से हटाया, पीसीबी ने बताई वजह..


एजाज ने कहा, ‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है.' हालांक‍ि वे यह जोड़ने से नहीं चूके क‍ि यह इस बात पर न‍िर्भर करेगा क‍ि क‍िसी खास द‍िन कोई टीम कैसा प्रदर्शन करती है. उन्‍होंने कहा क‍ि वर्ल्‍डकप में इस बात का मतलब नहीं रहता क‍ि कौन सी टीम नंबर वन या गत चैंप‍ियन है. अहम बात यह होती है क‍ि न‍िर्धार‍ित द‍िन कोई टीम कैसा प्रदर्शन करती है. न‍िजी तौर पर मेरा मानना है क‍ि हमारी टीम बेहद संतुल‍ित है. एजाज अहमद को नहीं लगता क‍ि अंडर 19 वर्ल्‍डकप से पहले दक्ष‍िण अफ्रीका में चार देशों का टूर्नामेंट खेलने से भारत को कोई खास फायदा म‍िलेगा. उन्‍होंने कहा, 'हमारे प्‍लेयर्स ने लाहौर में बेहद कठ‍िन अभ्‍यास क‍िया है, हमने 11 के आसपास मैच खेले हैं. हमारी टीम भी अंडर 19 वर्ल्‍डकप के 9 द‍िन पहले दक्ष‍िण अफ्रीका पहुंची. हम वहां कुछ प्रैक्‍ट‍िस मैच खेलेंगे, मुझे लगता है क‍ि हमारी इस टूर्नामेंट के ल‍िए अच्‍छी तैयारी है. गौरतलब है क‍ि पाकिस्तान की टीम दो बार अंडर-19 वर्ल्‍डकप जीत चुकी है.  

पाक‍िस्‍तान अंडर-19 टीम के कोच ने यह भी कहा क‍ि स्‍टार तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की गैरमौजूदगी से पाक‍िस्‍तान टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा. पाक‍िस्‍तान क्र‍िकेट बोर्ड ने हाल ही में नसीम शाह को अंडर19 वर्ल्‍डकप की पाक‍िस्‍तान टीम से हटाने का फैसला क‍िया है. नसीम हाल ही में पाक‍िस्‍तान की सीन‍ियर टीम की ओर से ऑस्‍ट्रेल‍िया और श्रीलंका के ख‍िलाफ टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड