विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2023

गेल, रैना, कुंबले, उथप्पा ने मिलकर चुना IPL ऑल टाइम XI, कोहली, रोहित और धोनी में से इस दिग्गज को बनाया गया कप्तान

IPL All Time XI: IPL All Time XI: आईपीएल 2023 का आगाज मार्च में हो सकता है. उससे पहले आईपीएल के ऑल टाइम इलेवन को लेकर दिग्गजों ने आपस में चर्चा की है और मिलकर ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का ऐलान किया है

गेल, रैना, कुंबले, उथप्पा ने मिलकर चुना IPL ऑल टाइम XI, कोहली, रोहित और धोनी में से इस दिग्गज को बनाया गया कप्तान
IPL All Time XI: धोनी, कोहली और रोहित में इसे बनाया गया कप्तान

IPL All Time XI: आईपीएल 2023 का आगाज मार्च में हो सकता है. उससे पहले आईपीएल के ऑल टाइम इलेवन को लेकर दिग्गजों ने आपस में चर्चा की है और मिलकर ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का ऐलान किया है. दरअसल, जिन दिग्गजों ने मिलकर आईपीएल ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है उसमें क्रिस गेल, सुरेश रैना, स्कॉट स्टायरिश, पार्थिव पटेल, रॉबिन उथप्पा और अनिल कुंबले शामिल थे. सभी ने मिलकर अपनी-अपनी पसंद को लेकर बात की और फिर एक नतीजे पर पहुंचे, जियो सिनेमा पर आयोजित प्रोग्राम में दिग्गजों ने मिलकर अपनी IPL ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया है. 

दिग्गजों द्वारा चुनी गई आईपीएल इलेवन में ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली को जगह दी गई है, वहीं, नंबर 3 पर सुरेश रैना को रखा है. रैना मिस्टर आईपीएल के तौर पर जाने गए हैं. वहीं, नंबर 4 पर रोहित शर्मा तो वहीं, नंबर 5 पर एबी डिविलियर्स को दिग्गजों ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में शामिल किया है. 

इसके साथ-साथ इस खास इलेवन में हार्दिक पंड्या भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, कप्तान के तौर पर दिग्गजों ने धोनी को अपनी पसंद बताया है. इस खास इलेवन में स्पिनर सुनील नरेन और चहल को जगह मिली है. तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा अपनी जगह इस ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में बनाने में सफल रहे हैं. 

बता दें कि मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे .मलिंगा का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो ने तोड़ा था. ब्रावो ने आईपीएल में 183 विकेट अबतक चटकाए हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही है कि इन दिग्गजों ने ब्रावो को अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल नहीं किया है. 

si47njuo

IPL All Time XI: दिग्गजों ने मिलकर चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन:
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नारेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा

ये भी पढ़े- 

गांगुली ने विश्व कप के लिए सेलेक्टरों और राहुल द्रविड़ से किया यह खास अनुरोध

स्पीड स्टार उमरान मलिक को क्यों नहीं मिला गेंदबाज़ी का मौका, जानें बड़ा कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com