
Chris Gayle on all-time IPL XI: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल की बेस्ट ऑल टाइम इलेवन (IPL All time 11) का चयन किया है. इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गेल ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया है. गेल ने ओपनर के तौर पर खुद को और विराट कोहली को चुना है. बता दें कि गेल खुद विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और विराट कोहली का दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वहीं, नंबर 3 पर गेल की पसंद सुरेश रैना बने हैं. बता दें कि रैना को फैन्स मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं.
इसके अलावा नंबर पर पर गेल ने विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का चुनाव किया है. ऑलराउंडर के तौर पर गेल ने सर रविंद्र जडेजा का चुनाव किया है. वहीं, कप्तान और विकेटकीपर के लिए गेल की पंसद धोनी बने हैं. बता दें कि धोनी वर्तमान में भी आईपीएल खेल रहे हैं और 43 साल की उम्र में अपनी विकेटकीपिंग से विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहे हैं. इसके अलावा क्रिस गेल ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में ड्वेन ब्रावो को भी जगह दी है.
विस्फोटक क्रिस गेल ने अपनी इस आईपीएल प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के तौर पर सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल का चयन किया है. तेज गेंदबाजी के लिए गेल ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चुना है. वहीं, 12वें खिलाड़ी के लिए गेल की पंसद डेविड वॉर्नर बने हैं. वहीं, गेल ने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का चयन नहीं किया है, वहीं, हार्दिक पंड्या भी गेल की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं.
क्रिस गेल की बेस्ट आईपीएल ऑल टाइम इलेवन
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रविंद्र जडेजा, धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, 12वां खिलाड़ी- डेविड वॉर्नर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं