'खिलाड़ियों पर विश्वास औऱ रॉयल्टी ये दो शब्द हैं जो ..' क्रिस गेल ने RCB और पंजाब किंग्स को दी नसीहत

‘Universe Boss’ Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2023 के आगाज से पहले आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लेकर एक ऐसी बात की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, जियो सिनेमा पर प्रसारित कार्यक्रम लीजेंड लाउंज में गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है

'खिलाड़ियों पर विश्वास औऱ रॉयल्टी ये दो शब्द हैं जो ..' क्रिस गेल ने RCB और पंजाब किंग्स को दी नसीहत

आरसीबी को लेकर गेल ने कही बड़ी बात

‘Universe Boss' Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2023 के आगाज से पहले आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लेकर एक ऐसी बात की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, जियो सिनेमा पर प्रसारित कार्यक्रम लीजेंड लाउंज में गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है और कहा कि ये दोनों टीमों को खिलाड़ियों पर विश्वास औऱ रॉयल्टी, ये दो शब्द हैं जिसे सिखना होगा.  अपनी बात रखते हुए गेल ने कहा कि, 'खिलाड़ी आरसीबी में फ्रेंचाइजी का हिस्सा महसूस नहीं करते, आरसीबी और पीबीकेएस को लॉयल्टी और ट्रस्ट जैसे शब्दों के साथ काम करना सीखना होगा, यदि उन्हें आईपीएल का खिताब जीतना है तो.'

बता दें कि गेल आरसीबी और पंजाब किंग्स की आईपीएल में हिस्सा रहे थे. बता दें कि गेल साल 2011 में आरसीबी के साथ जुडे थे और वो इस फ्रेंचाइजी के साथ 2017 तक रहे थे. वहीं, 2018 में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया था, इस टीम के लिए गेल 2021 तक खेले थे. अपने आईपीएल करियर में गेल केकेआर की टीम का भी हिस्सा रहे थे. केकेआर के लिए गेल 2009 और 2010 में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई थी. 

क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 175 रन की पारी खेलना का रिकॉर्ड है जो आजकर नहीं टूटा है. इसके अलावा आईपीएल करियर में उनके नाम कुल 4965 रन दर्ज है. 357 छक्के आईपीएल में गेल जड़ चुके हैं. उनके इन्हीं रिकॉर्ड को देखकर उन्हें 'यूनिवर्स बॉस', कहा जाता है. 


ये भी पढ़े- 

गांगुली ने विश्व कप के लिए सेलेक्टरों और राहुल द्रविड़ से किया यह खास अनुरोध

स्पीड स्टार उमरान मलिक को क्यों नहीं मिला गेंदबाज़ी का मौका, जानें बड़ा कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com