चेतेश्वर पुजारा के पिता बोले- टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी है..देखें Video
चेतेश्वर पुजारा के के पिता अरविन्द पुजारा (Arvind Pujara) भी अपने बेटे के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए. उन्होंने पुजारा के परफॉर्मेंस और भारत की जीत को लेकर NDTV से बात की.
- Reported by NDTVSports, Written by Vishal Kumar
- Updated: January 20, 2021 10:02 PM IST

AUS Vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को शानदार 3 विकेट से जीत मिली, इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 89 और शुबमन गिल ने 91 रन की पारी खेली और भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई. इन बल्लेबाजों के अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बीच के ओवरों में क्रीज पर दिवार बनकर खड़े रहे. पुजारा ने 56 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 211 गेंद का सामना किया. इस पारी के दौरान सबसे अहम बात ये रही कि पुजारा ने काफी गेंदे अपनी शरीर पर खाई, इतना ही नहीं एक गेंद उनके हाथ में भी लगी जिसके बाद ऐसा लगा कि वो अब आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन पुजारा ने अपनी जिम्मेदारी समझी और दर्द के बाद भी मैदान पर डटे रहे.
IPL 2021 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों का ऐलान, जाने पूरी लिस्ट
मैच जीतने के बाद कोच शास्त्री ने पुजारा को अल्टीमेट वॉरियर के नाम से पुकारा. चेतेश्वर पुजारा की पारी फैन्स अब कभी नहीं भूल पाएंगे. चेतेश्वर पुजारा के के पिता अरविन्द पुजारा (Arvind Pujara) भी अपने बेटे के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए. उन्होंने पुजारा के परफॉर्मेंस और भारत की जीत को लेकर NDTV से बात की. उन्होंने कहा कि पुजारा की बल्लेबाजी ने दिल जीत लिया. एक समय ऐसा जरूर लगा कि हाथ में चोट खाने के बाद वो रिटायर हर्ट हो जाएगा लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और अपनी पारी आगे बढ़ाई.
अरविन्द पुजारा ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान पुजारा को अंगुली पर और हेलमेट पर गेंद लगी, जिससे हमें जरूर चिंता हुई, लेकिन थोड़ी देर के बाद जब खेलने लगा तो हमें राहत मिली. अरविंद जी ने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में वो भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पुजारा ने टेस्ट मैच के दौरान रन कम बनाए लेकिन क्रीज पर डटकर खेलने को लेकर उनकी ज्यादा बात हो रही है. पुजारा के पिता ने ये भी कहा कि उसकी अहमियत जानकर अब युवा टेस्ट क्रिकेट को भी पसंद करेंगे.
भारत की ऐतिहासिक जीत पर ओमकारा के गाने पर झूम उठे धवन, वायरल हुआ Video
Promoted
पुजारा के पिता ने कहा कि मैच के बाद तो उससे ज्यादा बात नहीं हुई लेकिन उसकी चोट ठीक है और 3-4 दिन के बाद वो पूरी तरह से फिट हो जाएगा. चेतेश्वर पुजारा के पिता ने NDTV को ये भी बताया कि 'पुजारा को अभी अपने बैकफुट के गेम को और ठीक करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उसे अपने बैकफुट पर खेलने की तकनीक पर काम करने की जरूरत है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पुजारा ने टेस्ट में अपने 6000 रन भी पूरे किए, इस सीरीज में उन्होंने 34 के औसत के साथ 271 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतत भी शामिल रहे.
VIDEO: